{"_id":"691ff5dc06451911760bc357","slug":"bihar-news-bus-carrying-pilgrims-returning-from-ayodhya-overturns-in-patna-one-dead-25-injured-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पटना में अयोध्या से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, 25 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पटना में अयोध्या से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, 25 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना/ मोकामा
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:47 AM IST
सार
Patna Road Accident News: सभी लोग अयोध्या से लौटकर सिमरिया धाम जा रहे थे। फोरलेन पर हादसा हो गया। इसमें एक 25 यात्री घायल हो गए।
विज्ञापन
हादसे की बाद की तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के बाढ़ इलाके में मोकामा फोरलेन पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अयोध्या से सिमरिया धाम लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मोकामा ट्रॉमा सेंटर और रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर अपडेट हो रही है...
Trending Videos
बताया गया कि सभी यात्री मधुबनी जिले के रहने वाले हैं और अयोध्या दर्शन के बाद सिमरिया धाम जाने के लिए निकले थे। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। बरहपुर बाइपास के पास पहुंचते ही बस चालक को अचानक झपकी आ गई, जिसके बाद वाहन नियंत्रण खो बैठा और खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत राहत-कार्य में जुट गए और मोकामा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और बस को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर अपडेट हो रही है...