Air Pollution: सांसों पर संकट बरकरार, 400 के पार दिल्ली-NCR का AQI; जहरीली हवा में घुट रहा लोगों का दम
राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना जहरीला स्मॉग छाया रहा। दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा समेत एनसीआर के इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
विस्तार
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीबीसीबी) की आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। रोहिणी, मुंडका, बवाना समेत कई स्थानों पर एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्तर आम जनता के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और सांस संबंधी बीमारियों, आंखों में जलन, गले में खराश और फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।
#WATCH | Delhi: Visuals from the ITO area earlier this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
विज्ञापनविज्ञापन
AQI (Air Quality Index) around the area is 381, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/t5p9xdqaVf — ANI (@ANI) November 21, 2025
राजधानी दिल्ली में कहां कितना एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 416, अशोक विहार में 412, आया नगर में 343, बवाना में 431, बुराड़ी में 404, डीटीयू में 417, द्वारका में 369, आईटीओ में 381, जहांगीरपुरी में 433, मुंडका 434, नजफगढ़ में 353, पंजाबी बाग में 381, रोहिणी 423, आरकेपुरम 402, वजीरपुर में 442 दर्ज किया गया है।
आज सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आस-पास के इलाके में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, इलाके के आस-पास एक्यूआई 331 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
#WATCH | Delhi: Visuals from the area around India Gate and Kartavya Path this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) November 21, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 331, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/ciU5rJpSgr
गाजियाबाद में भी 400 पार पहुंची एक्यूआई
गाजियाबाद में भी एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इंदिरापुरम में 413 एक्यूआई दर्ज किया गया है। लोनी में 470, संजय नगर में 443, वसुंधरा में 398 एक्यूआई दर्ज किया।
नोएडा का एक्यूआई भी 400 से ज्यादा
नोएडा में भी कई इलाकों में 400 से ज्यादा एक्यूआई पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सेक्टर 125 में 438, सेक्टर 62 इलाके में 334, सेक्टर 1 में 399 और सेक्टर 116 इलाके में 430 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
गुरुग्राम में इतना दर्ज किया गया एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुग्राम के एनआईएसई ग्वाल पहाड़ी में 321 एक्यूआई दर्ज किया गया है। सेक्टर 51 इलाके में 354, टेरी ग्राम में 228, विकास सदन में 270 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
फरीदाबाद का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, फरीदाबाद के सेक्टर 30 में एक्यूआई 214, न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 296 और सेक्टर 11 में 214 दर्ज किया गया।
एक्यूआई रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।