सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Parties are making efforts in the by-elections of 12 wards, silence among the public

MCD Election: 12 वार्डों के उपचुनाव में पार्टियां लगा रहीं जोर, जनता में सन्नाटा; कई इलाकों का माहौल भी निल

विनोद डबास, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 21 Nov 2025 06:21 AM IST
सार

भाजपा, आप व कांग्रेस ने बूथ प्रबंधन, वोटर लिस्ट की पड़ताल और प्रचार की रणनीति पर पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। 

विज्ञापन
Parties are making efforts in the by-elections of 12 wards, silence among the public
एमसीडी मुख्यालय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमसीडी के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव में राजनीतिक दलों के दफ्तरों से लेकर गलियों तक चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा, आप व कांग्रेस ने बूथ प्रबंधन, वोटर लिस्ट की पड़ताल और प्रचार की रणनीति पर पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। 

Trending Videos


किन मैदान में एक अलग ही तस्वीर दिख रही है। जहां नेताओं में उत्साह है वहीं, जनता में उपचुनाव को लेकर उत्सुकता बेहद कम है। कई इलाकों में कुछ लोगों को यह तक नहीं पता कि उनके वार्ड में चुनाव हो रहा है। इसी वजह से नुक्कड़ सभाओं और छोटे जनसंपर्क कार्यक्रमों में भीड़ आम जनता की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की ही नजर आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कला, द्वारका-बी, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर वार्ड में राजनीतिक दलों ने डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू किया है।

भाजपा केंद्र व दिल्ली सरकार के साथ-साथ एमसीडी के कार्यों को गिना रही है जबकि आप अपनी पुरानी उपलब्धियां बताने और भाजपा पर वादे पूरे नहीं के आरोप लगा रही है। इसके अलावा वह मौजूदा समस्याओं पर भी प्रकाश डाल रही है जबकि कांग्रेस नेता भाजपा व आप को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। इन सबके बीच जनता की हिस्सेदारी अब भी कमजोर है। कई वार्डों में नुक्कड़ सभाएं आधे घंटे तक शुरू ही नहीं हो पा रहीं क्योंकि उम्मीदवार इंतजार करते हैं कि कुछ लोग और जुड़ जाएं।

लोग बोले- पर्याप्त जागरूकता अभियान का अभाव
मुंडका गांव के हरी सिंह ने बताया कि उन्हें उपचुनाव के बारे में एक ग्रामीण के बताने पर मालूम हुआ। दिचाऊं कला वार्ड की लक्ष्मी देवी ने बताया कि नेताओं की तरफ से भी पर्याप्त जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया। जो भी पार्टी वाले आए बस अपने पोस्टर लगा गए।

द्वारका-बी के पोचनपुर निवासी रिक्की ने बताया कि उन्हें चुनाव के बारे में नहीं पता। नारायणा के शुभराम ने बताया कि स्थानीय समस्याओं का हल न होने से लोग उम्मीद खो चुके हैं। लोग सोचते हैं कि जो भी आएगा फर्क नहीं पड़ेगा इसलिए चुनाव में रूचि नहीं है। इस तरह कई जगहों पर उम्मीदवार खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उपचुनाव के प्रति लोगों में उत्साह जगाना इस बार बड़ी चुनौती है। 

प्रचार में तेजी आएगी : राजनीतिक दलों के नेताओं का मानना है कि जैसे-जैसे मतदान तिथि नजदीक आएगी, प्रचार में तेजी आएगी और कुछ हद तक जनता की भागीदारी भी बढ़ेगी लेकिन उपचुनाव में कम वोटिंग का खतरा पहले से मंडरा रहा है।

भाजपा ने भ्रष्टाचार व धन-बल के मुद्दों पर आप को घेरा
वार्ड उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विनोद नगर और ग्रेटर कैलाश में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार व धन-बल के मुद्दों पर आप घेरा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा समर्थकों के वोट लंच टाइम से पहले डलवाने की रणनीति पर जोर देते हुए कहा कि यह उपचुनाव दिल्ली से आप की सफाई का अवसर है। आप ने विनोद नगर में भ्रष्टाचार में लिप्त प्रत्याशी को टिकट दिया है जबकि ग्रेटर कैलाश में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज धन-बल के सहारे जीत ढूंढने निकले हैं। उनके अनुसार, दोनों वार्डों की जनता भ्रष्टाचार और धनबल को हराकर दम लेगी।

उधर, संगठन महामंत्री पवन राणा ने चांदनी महल वार्ड में बैठकें कीं जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने विनोद नगर में नुक्कड़ सभा में शिरकत की।सांसद मनोज तिवारी ने द्वारका बी वार्ड में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने यमुना किनारे छठ पर्व मनाकर पूर्वांचल वासियों का दिल जीता लिया है। शालीमार बाग, दक्षिणपुरी, संगम विहार और चांदनी चौक सहित कई वार्डों में कुलजीत चहल, आदेश गुप्ता, संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट, योगिता सिंह व अन्य नेताओं ने भी सभाएं की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed