सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Work begins on Delhi-Katra Expressway Deadlock between farmers and administration in Sangrur broken

दिल्ली–कटरा एक्सप्रेसवे पर काम शुरू: संगरूर में किसानों और प्रशासन के बीच गतिरोध टूटा, 10 दिन में होगा भुगतान

सुशील कुमार, संवाद, सुनाम ऊधम सिंह वाला (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 21 Nov 2025 01:36 PM IST
सार

भूमि अधिग्रहण के मुआवजे पर किसानों द्वारा उठाए गए ब्याज भुगतान के मुद्दे को प्रशासन और एनएचएआई ने गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिया कि 2020 से 2023 तक के ब्याज भुगतान की फाइल आगे बढ़ा दी गई है।

विज्ञापन
Work begins on Delhi-Katra Expressway Deadlock between farmers and administration in Sangrur broken
दिल्ली–कटरा एक्सप्रेसवे - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे को लेकर संगरूर में किसानों और प्रशासन के बीच चले लंबे गतिरोध के बाद अब सकारात्मक पहलू सामने आया है। घराचों के पास एक्सप्रेसवे के रुके हिस्से पर काम दोबारा शुरू हो गया है, जिससे परियोजना के सुचारु रूप से आगे बढ़ने की उम्मीद मजबूत हुई है। 
Trending Videos


लंबे समय से गांव संतोखपुरा में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां का आंदोलन चल रहा था। प्रशासन से बातचीत के बाद यूनियन ने अपने आंदोलन को सड़क के किनारे पर शिफ्ट कर निर्माण को जारी रखने पर सहमति दे दी है। प्रशासन ने दस दिन के भीतर सभी मांगें पूरी करने का भरोसा दिया है। भरोसे के चलते किसानों ने सहयोग की भावना दिखाते हुए आधा किलोमीटर क्षेत्र में काम फिर से शुरू करने पर सहमति दी है। इससे एक्सप्रेस वे के उस हिस्से में गतिविधियां फिर से तेज हो गई हैं। यह कदम परियोजना के लिए अहम माना जा रहा है। दोनों पक्ष आपसी सहमति से समाधान की ओर बढ़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

किसानों की मांगों पर प्रशासन ने दिखाई तत्परता

भूमि अधिग्रहण के मुआवजे पर किसानों द्वारा उठाए गए ब्याज भुगतान के मुद्दे को प्रशासन और एनएचएआई ने गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिया कि 2020 से 2023 तक के ब्याज भुगतान की फाइल आगे बढ़ा दी गई है और इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है। दस दिन के भीतर भुगतान करने का भरोसा दिलाया गया है। 

यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि प्रशासन की ओर से स्पष्ट और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिससे बातचीत का रास्ता खुला है। उगराहां ने कहा कि गांव घराचों के अलावा मालेरकोटला के गांव सरौद में मामूली विवाद बरकरार है। प्रशासन की तत्परता से इसके हल होने की संभावना है। 

अहम पहलू यह रहा कि प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया ने किसानों से लगातार संवाद जारी रखा। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि किसानों की किसी भी वैध मांग की अनदेखी नहीं की जाएगी। इस ताजा प्रयास से जम्मू कटरा दिल्ली एक्सप्रेस वे के जल्द पूरा होने की उम्मीद बंध गई है।
 
एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना के तहत एक महत्वपूर्ण ग्रीनफील्ड (नए सिरे से निर्मित) गलियारा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली, अमृतसर और कटरा के बीच यात्रा के समय को काफी कम करना है। इसकी 
कुल लंबाई लगभग 670 किमी है और 4-लेन (8 लेन तक विस्तार योग्य) होगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 35 हजार करोड़ रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed