{"_id":"58714db3a03e0bcb26c569a9a93c3761","slug":"bjp-president-election-will-be-on-november-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"नवंबर माह के अंत तक BJP प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नवंबर माह के अंत तक BJP प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव
ब्यूरो/अमरउजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 13 Oct 2015 10:46 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को नवंबर माह के अंत में चुन लिया जाएगा। इसी प्रक्रिया के तहत 23 मंडल अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।

Trending Videos
बाकी के 10 मंडल अध्यक्षों का चुनाव अगले सप्ताह तक हो जाएगा। प्रदेश चुनाव अधिकारी प्रेम कौशिक ने बताया कि मंडल नंबर- 6 से गोविंद राम, मंडल नंबर 16 से कंवर लाल, मंडल 7 राहुल द्विवेदी, मंडल 21 प्रदीप बंसल, मंडल 25 से राकेश कुमार नोनी को मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया।