{"_id":"68c79e3675d1ef815d041946","slug":"video-sixth-international-gita-festival-concluded-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र-बाली के बीच सांस्कृतिक विरासत का नया अध्याय, संपन्न हुआ छठा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र-बाली के बीच सांस्कृतिक विरासत का नया अध्याय, संपन्न हुआ छठा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव
इंडोनेशिया के बाली में आयोजित छठें अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव ने भारत और इंडोनेशिया के बीच सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊंचाई दी है। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि यह आयोजन कुरुक्षेत्र और बाली के बीच सांस्कृतिक विरासत का नया अध्याय साबित होगा। इस दौरान बाली के राज्यपाल ने कुरुक्षेत्र में महर्षि मार्कंडेय के नाम पर सांस्कृतिक केंद्र विकसित करने का प्रस्ताव रखा।
समापन समारोह में स्वामी ज्ञानानंद महाराज, हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, विदेश मंत्रालय दक्षिण क्षेत्र की सचिव डॉ. नीना मल्होत्रा, हरियाणा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। पवित्र ग्रंथ गीता का पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ हुआ था। इंडोनेशिया के युवा कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और समंदर तट पर गीता महाआरती व हवन का आयोजन हुआ।
इससे पहले स्वामी ज्ञानानंद ने बाली के राज्यपाल को गीता भेंट की। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि दोनों देशों की सांस्कृतिक और आर्थिक मजबूती का माध्यम बनेगा।
पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि महर्षि मार्कंडेय के नाम पर सांस्कृतिक केंद्र की योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने गौशालाओं के लिए 80 करोड़ रुपये के बजट का भी उल्लेख किया। इस महोत्सव में यूके, यूएसए, स्पेन समेत कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
विदेश मंत्रालय की सचिव डॉ. नीना मल्होत्रा ने बताया कि इस वर्ष कुरुक्षेत्र महोत्सव में विभिन्न देशों के 23 स्कॉलर पहुंचेंगे और विदेश मंत्रालय 40 देशों में गीता महोत्सव आयोजित करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।