{"_id":"65a9528107d77e74830dfc37","slug":"bsf-handed-over-pakistani-citizen-who-entered-indian-territory-to-pak-rangers-2024-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी नागरिक, बीएसएफ जवानों ने पकड़ा, पूछताछ के बाद वापस भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी नागरिक, बीएसएफ जवानों ने पकड़ा, पूछताछ के बाद वापस भेजा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 18 Jan 2024 10:10 PM IST
सार
भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह गलती से भारतीय क्षेत्र में आ गया था। बीएसएफ जवानों को तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला। इसके बाद गुरुवार को उसे पाकिस्तान भेज दिया गया। मामला पंजाब के तरनतारन जिले का है।
विज्ञापन
भारत-पाकिस्तान सीमा।
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरनतारन जिले के गांव हवेलियां (भारत) में घुसे पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा। हालांकि गुरुवार को उसे पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया। इससे पहले बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच एक फ्लैग मीटिंग हुई। यह नागरिक बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आया था। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने उसे काबू कर लिया था।
Trending Videos
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बल की टुकड़ी ने पाकिस्तानी नागरिक को हवेलियां गांव के पास से पकड़ने के बाद पूछताछ की। उसने बताया कि वह गलती से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंच गया है। अधिकारियों को उसके पास से कुछ भी संवेदनशील वस्तु बरामद नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद बल के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की और पाकिस्तानी नागरिक के बारे में जानकारी दी। उसके पते की पुष्टि करने कहा।
पाक रेंजर्स ने जांच के बाद उसके पाकिस्तान के नागरिक होने की बात कही और बताया कि वह गलती से सीमा पार कर गया था। बीएसएफ के आला अधिकारियों ने जांच और पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया।