{"_id":"6012fa118ebc3e545355059e","slug":"capt-amarinder-singh-said-bjp-and-aam-aadmi-party-responsible-for-red-fort-violence","type":"story","status":"publish","title_hn":"कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा आरोप- लाल किले की हिंसा भाजपा और आम आदमी पार्टी ने मिलकर भड़काई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा आरोप- लाल किले की हिंसा भाजपा और आम आदमी पार्टी ने मिलकर भड़काई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 28 Jan 2021 11:25 PM IST
विज्ञापन
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना को जावडे़कर की पार्टी भाजपा के समर्थकों और कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलीभगत कर भड़काया था। इस समूचे घटनाक्रम में कांग्रेस कहीं भी नहीं थी।
Trending Videos
जावड़ेकर द्वारा कांग्रेस और पंजाब सरकार पर लगाए गए आरोपों का कड़ा जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल किले पर निशान साहिब लहराते समय कैमरे में कैद चेहरे कांग्रेस के नहीं, बल्कि भाजपा और आप कार्यकर्ता और समर्थकों के हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैप्टन ने यह टिप्पणी उस समय की जब दिल्ली पुलिस ने भाजपाई सांसद सनी देओल के नजदीकी दीप सिद्धू को हिंसा भड़काने वालों में पहचाना और आप का सदस्य अमरीक मिक्की भी हिंसा वाली जगह पर उपस्थित था। कैप्टन ने कहा कि अराजकता में लाल किले पर कांग्रेस का एक भी नेता या कार्यकर्ता नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि यहां तक कि 26 जनवरी को इस घटना के लिए किसान भी जिम्मेदार नहीं हैं और बिना शक समाज विरोधी तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया, जिन्होंने ट्रैक्टर रैली में घुसपैठ कर ली थी।
क्या राहुल गांधी ने किसी को लाल किले पर चढ़ने को कहा : कैप्टन
केंद्रीय मंत्री पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसी को लाल किले पर चढ़ने को कहा था। उन्होंने ऐसा नहीं किया। बल्कि ये भाजपा और आप के लोग थे, जिन्होंने यह सब कुछ किया। राहुल गांधी ने इस हिंसा की तुरंत निंदा की थी और यह भी स्पष्ट किया था कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है।
जावडे़कर के आरोपों को खारिज करते हुए कैप्टन ने कहा कि इन आरोपों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है, बल्कि भाजपा नेता द्वारा हिंसा में अपनी पार्टी का हाथ होने के कारण पर्दा डालने के लिए दोष मढ़ने की कोशिश की गई।
लाल किले पर कैप्टन का बयान हास्यास्पद : अश्वनी शर्मा
पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुई घटना के लिए भाजपा को दोषी ठहराने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बयान को हास्यास्पद बताया। शर्मा ने कहा कि इससे ज्यादा भयावह कुछ नहीं हो सकता क्योंकि पंजाब और अन्य जगहों के लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि अमरिंदर सरकार ने किस तरह से रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध करने के लिए प्रदर्शनकारी किसानों को अपना समर्थन दिया, संचार टावरों को उखाड़ फेंका और राज्य में टोल प्लाजा बंद करवाए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अमरिंदर सरकार ने भाजपा नेताओं के खिलाफ हिंसा को उकसाया और पंजाब में एक भयावह कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा की।