{"_id":"2054fd990ec500a0ccaad46531072f83","slug":"captain-amrinder-amrinder-singh-arvind-kejriwal-punjab-congress-kejriwal-ludhiana-visit-attack-on-kejriwal-punjab-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"हमले के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाना निंदनीय : कैप्टन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमले के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाना निंदनीय : कैप्टन
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 01 Mar 2016 11:02 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमले की आलोचना की। उन्होंने इसके लिए केजरीवाल की ओर से कांग्रेस पर आरोप लगाने और पार्टी को अकाली दल से जोड़ने की कड़ी निंदा की है। कैप्टन ने कहा कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, वह उसकी निंदा करते हैं, लेकिन कांग्रेस को अकालियों से न जोड़ें।

Trending Videos
कांग्रेस उनके साथ मुकाबला करने में सक्षम है, उसे किसी और की जरूरत नहीं है। कैप्टन ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि आप वर्करों ने पंजाब में समर्थन न मिलने पर लोगों की हमदर्दी हासिल करने के लिए यह किया हो। कैप्टन ने कहा कि केजरीवाल ने कैबिनेट की बैठक का बहाना कर अपना दौरा छोटा कर लिया। ऐसी कौन सी मजबूरी थी, जो वह बैठक एक दिन बाद नहीं कर सकते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुद पर अटैक करवाया केजरीवाल ने : सांपला
चंडीगढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला ने कहा है कि हमेशा की तरह लुधियाना में भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद पर अटैक करवाया है। खुद पर हमला करवा कर विरोधियों पर आरोप लगाना केजरीवाल का इतिहास रहा है।
चाहे वह स्याही फेंकने की घटना हो या थप्पड़ मारने की घटना हो। या फिर मुक्तसर रैली में अपनी गाड़ियों पर शिअद के पोस्टर लगा कर वर्करों को लाने की योजना हो। हर बार अपने फ्लॉप शो को छिपाने के लिए वह ऐसे हथकंडे इस्तेमाल करते हैं। लुधियाना में भी केजरीवाल पर हमला खुद ही करवाया हुआ है। पंजाब के लोग जागरूक और समझदार हैं, केजरीवाल के छलावे में नहीं आएंगे, न ही ऐसे हथकंडों पर विश्वास करेंगे।