{"_id":"696dfe9b5440809f2d0e273b","slug":"chandigarh-cricketer-kashvi-gautam-selected-in-indian-women-team-for-australia-oneday-series-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cricket: भारतीय टीम में चंडीगढ़ की खिलाड़ी की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगी जलवा, पंड्या हैं रोल मॉडल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cricket: भारतीय टीम में चंडीगढ़ की खिलाड़ी की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगी जलवा, पंड्या हैं रोल मॉडल
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 19 Jan 2026 03:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Cricket News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चंडीगढ़ की खिलाड़ी की वापसी हुई है। चंडीगढ़ की क्रिकेटर काश्वी गौतम का चयन टीम में हुआ है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जलवा दिखाएंगी।
चंडीगढ़ की क्रिकेटर काश्वी गौतम।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ की महिला क्रिकेटर काश्वी गौतम का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। इंजरी की वजह से करीब आठ महीनों बाद काश्वी गौतम की सीनियर टीम में वापसी हुई है। इस समय वह वुमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गुजरात जायंट्स की ओर से खेल रही हैं।
Trending Videos
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम में मोहाली की अमनजोत कौर और हरलीन देयोल भी शामिल हैं जो नियमित तौर पर भारतीय महिला सीनियर टीम का हिस्सा रही हैं। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 सीरीज की टीम की घोषणा कर दी है। महिला चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम में तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच शामिल हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होगी। चंडीगढ़ की काश्वी गौतम यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) की सीनियर टीम की सदस्य भी हैं। उनके चयन पर यूटीसीए ने खुशी जताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन मौका
काश्वी के कोच नागेश गुप्ता ने कहा कि काश्वी एक मेहनती खिलाड़ी हैं। पिछले वर्ष श्रीलंका में ट्राई-एंगुलर सीरीज के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके चलते वह करीब आठ महीने तक क्रिकेट से दूर रहीं। हालांकि, वापसी के बाद उन्होंने डब्ल्यूपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। कोच ने कहा कि काश्वी गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखती हैं। पिछले डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लिए और टूर्नामेंट की सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज रहीं। इसके अलावा देहरादून में खेले गए सीनियर महिला मल्टी-डे टूर्नामेंट में तीन मैचों में 194 रन बनाए, जिसमें नाबाद शतक (106 रन) भी शामिल है। तेज गेंदबाजी, सटीक लाइन-लेंथ और मैच जिताऊ स्पेल्स के दम पर उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।
हार्दिक पांड्या हैं रोल मॉडल
डब्ल्यूपीएल की नीलामी में काशमी गौतम को 65 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने टीम में शामिल किया। नीलामी में उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। चयन के बाद काशमी ने कहा था कि भारतीय महिला टीम में हरमनप्रीत कौर उनकी रोल मॉडल कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में खेलना गर्व की बात होगी। वहीं, पुरुष टीम में हार्दिक पांड्या उनके रोल मॉडल हैं। जिस तरह हार्दिक गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को जीत दिलाते हैं, उसी तरह मौके मिलने पर वह भी टीम के लिए योगदान देना चाहती हैं।