दीपावली की रात कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, पांच घंटे में बुझी, मालिक की तबीयत बिगड़ी
दिवाली की रात शहर के दो अलग-अलग हिस्सों में भीषण आग लग गई। फैदां गांव में कपड़ों के दो गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ। वहीं, हल्लोमाजरा स्थित कबाड़ी मार्केट में दो थ्री व्हीलर जलकर राख हो गए, जबकि एक गाय झुलस गई। इन दोनों घटनाओं में दमकल विभाग की 18 गाड़ियों ने करीब सात घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आसपास के लोगों का कहना है कि आग पटाखों की वजह से लगी, जबकि अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पहली घटना शनिवार रात करीब 11.35 बजे की है। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना मिली कि फैदां स्थित गुग्गा माड़ी मंदिर के पास प्लॉट नंबर 110/111 में आग लगी है। सूचना पर फायर ऑफिसर गुलशन कुमार की अगुवाई में रामदरबार, औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर-32 समेत अन्य फायर स्टेशनों से 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
दमकलकर्मियों ने कपड़े के गोदाम को चारों तरफ से घेराबंदी कर करीब पांच घंटे में आग पर काबू पाया। आग में टीन शेड की छत जलकर राख हो गई। जांच में सामने आया कि गोदाम में धोती का व्यापार होता है। गोदाम में कपड़े के सैकड़ों बंडल रखे थे। आग लगने की सूचना पर गोदाम मालिक रमेश की सेहत बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
सूचना पर ईस्ट एसडीएम, डीएसपी अमराव सिंह, सेक्टर-31 थाना प्रभारी परमजीत कौर सेखों समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। दमकल विभाग की टीम रविवार तक आग लगने के कारणों का पता करती रही लेकिन टीम को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे आग के कारणों का पता चल सके। वहीं, आग में कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई सूची नहीं सौंपी गई है। एक अनुमान के मुताबिक लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
कबाड़ी मार्केट में आग, दो वाहन समेत गाय झुलसी
उधर, दूसरी घटना में हल्लोमाजरा स्थित कबाड़ी मार्केट में देर रात करीब 1.30 बजे आग लगी। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि आग मार्केट में रखे रबड़ के सामानों से शुरू हुई। आग इतनी भीषण थी कि दो थ्री व्हीलर जलकर राख हो गए, जबकि एक गाय आग में झुलस गई। गाय को सेक्टर-25 स्थित पशु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। बताया जा रहा है कि पटाखे चलाने की वजह से आग ने विकराल रूप लिया है। हालांकि, इस संबंध में अधिकारियों ने कोई पुष्टि नहीं की है।
फैदां और हल्लोमाजरा के कबाड़ी मार्केट में अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। टीम जांच कर रही है, जल्द ही कारणों का पता लगा लिया जाएगा। -गुलशन कुमार, फायर ऑफिसर।