{"_id":"697532b93f0036034f0ce782","slug":"chandigarh-on-high-alert-ahead-of-republic-day-security-arrangements-inspected-with-mock-drills-chandigarh-news-c-16-pkl1079-932042-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: गणतंत्र दिवस से पहले चंडीगढ़ में हाई अलर्ट, मॉक ड्रिस ले जांची सुरक्षा-व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: गणतंत्र दिवस से पहले चंडीगढ़ में हाई अलर्ट, मॉक ड्रिस ले जांची सुरक्षा-व्यवस्था
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल ने शहर के दो अहम स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की। यह अभ्यास सेक्टर-1 स्थित लेक क्लब और सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय में किया गया।
ड्रिल के माध्यम से पुलिस की काउंटर टीमों और प्रशासन की आपातकालीन सेवाओं के बीच तालमेल, प्रतिक्रिया समय और मुस्तैदी की जांच की गई। लेक क्लब सेक्टर-1 में ऑपरेशन सेल के कमांडोज ने पूरे परिसर को घेराबंदी कर खाली करवाया। इसके बाद हिट टीम, बम डिटेक्शन स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान ओपन पार्किंग क्षेत्र में एक फूलदान के पास रखा डमी बम बरामद किया गया।
सूचना मिलते ही क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी), पीसीआर वाहन, जीएमएसएच-16 और पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 की एंबुलेंस, डायल-112, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, मोबाइल फोरेंसिक टीम और थाना-3 की पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे परिसर की दोबारा गहन तलाशी ली गई। बरामद डमी बम को सैंड बैग ट्रक में रखकर पायलट और एस्कॉर्ट पीसीआर के साथ पुलिस लाइंस सेक्टर-26 ले जाकर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया गया।
पुलिस मुख्यालय में भी की गई अभ्यास कार्रवाई
इसी क्रम में सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय में भी मॉक ड्रिल की गई। कमांडोज ने पूरे परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया। पार्किंग एरिया से एक डमी बम बरामद हुआ। यहां भी बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, क्यूआरटी, पीसीआर, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, फोरेंसिक और मेडिकल टीमें तुरंत सक्रिय हुईं। तलाशी के बाद अन्य कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। डमी बम को पुलिस लाइंस में निष्क्रिय किया गया।
Trending Videos
ड्रिल के माध्यम से पुलिस की काउंटर टीमों और प्रशासन की आपातकालीन सेवाओं के बीच तालमेल, प्रतिक्रिया समय और मुस्तैदी की जांच की गई। लेक क्लब सेक्टर-1 में ऑपरेशन सेल के कमांडोज ने पूरे परिसर को घेराबंदी कर खाली करवाया। इसके बाद हिट टीम, बम डिटेक्शन स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान ओपन पार्किंग क्षेत्र में एक फूलदान के पास रखा डमी बम बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी), पीसीआर वाहन, जीएमएसएच-16 और पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 की एंबुलेंस, डायल-112, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, मोबाइल फोरेंसिक टीम और थाना-3 की पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे परिसर की दोबारा गहन तलाशी ली गई। बरामद डमी बम को सैंड बैग ट्रक में रखकर पायलट और एस्कॉर्ट पीसीआर के साथ पुलिस लाइंस सेक्टर-26 ले जाकर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया गया।
पुलिस मुख्यालय में भी की गई अभ्यास कार्रवाई
इसी क्रम में सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय में भी मॉक ड्रिल की गई। कमांडोज ने पूरे परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया। पार्किंग एरिया से एक डमी बम बरामद हुआ। यहां भी बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, क्यूआरटी, पीसीआर, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, फोरेंसिक और मेडिकल टीमें तुरंत सक्रिय हुईं। तलाशी के बाद अन्य कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। डमी बम को पुलिस लाइंस में निष्क्रिय किया गया।