सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh PGI 250 surgeries postponed Water did not reach 80 operation theatres

चंडीगढ़ पीजीआई में 250 सर्जरी टली: पीजीआई के 80 ऑपरेशन थिएटर में नहीं पहुंचा पानी, मरीजों की परेशानी बढ़ी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 07 Nov 2025 09:07 AM IST
सार

नेहरू अस्पताल के नीचे से गुजरने वाली पुरानी पाइप लाइन अचानक ध्वस्त हो गई।पीजीआई के चीफ इंजीनियर के अनुसार मरम्मत कार्य बुधवार को छुट्टी के दिन शुरू किया गया था ताकि इलाज प्रभावित न हो लेकिन पाइप लाइन में लीकेज और गहरी दरारें मिलने के कारण काम वीरवार तक खिंच गया।

विज्ञापन
Chandigarh PGI 250 surgeries postponed Water did not reach 80 operation theatres
पीजीआई में टूटी पाइप लाइन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ पीजीआई के नेहरू अस्पताल में वीरवार को पानी की सप्लाई अचानक बंद हो गई। नेहरू अस्पताल के करीब 80 ऑपरेशन थिएटरों में पानी नहीं पहुंचा। 
Trending Videos


ओटी पूरा दिन बंद रहे। इससे यहां रोजाना होने वाली 250 से अधिक सर्जरी टालनी पड़ी। उधर, रूटीन सर्जरी नहीं हो पाने से पीजीआई पर 250 सर्जरी का बोझ और बढ़ गया है जबकि पीजीआई में पहले से ही सर्जरी की लंबी तारीख और पेंडेंसी बनी हुई है। 

लंबे इंतजार के बाद मिली डेट अब दोबारा लेनी पड़ेगी

अस्पताल में जिन मरीजों को पहले से भर्ती कर सर्जरी की तारीख दी गई थी, उन्हें सुबह ही सूचित कर दिया गया कि अब नई तारीख अगली ओपीडी से मिलेगी। दूर-दराज से आए मरीज और उनके परिजन दिनभर इंतजार करते रहे। कई जगह डॉक्टरों और परिजनों के बीच कहा-सुनी भी हुई। मरीज रो-रोकर अपना दर्द सुना रहे थे लेकिन उनका दर्द कम करने में पीजीआई के डॉक्टर असमर्थ नजर आए। 
विज्ञापन
विज्ञापन

नेहरू अस्पताल के नीचे से गुजरने वाली पुरानी पाइप लाइन अचानक ध्वस्त हो गई।

पीजीआई के चीफ इंजीनियर के अनुसार मरम्मत कार्य बुधवार को छुट्टी के दिन शुरू किया गया था ताकि इलाज प्रभावित न हो लेकिन पाइप लाइन में लीकेज और गहरी दरारें मिलने के कारण काम वीरवार तक खिंच गया। फायर लाइन जोड़कर टंकियों को भरने की कोशिश की गई लेकिन पर्याप्त सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। बिना पानी ओटी की स्टरलाइजेशन, उपकरण सफाई, हैंड स्क्रबिंग और कूलिंग सिस्टम संभव नहीं था, इसलिए सर्जरी रोकनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed