{"_id":"690d695a06ac830ecf0e73b0","slug":"chandigarh-pgi-250-surgeries-postponed-water-did-not-reach-80-operation-theatres-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ पीजीआई में 250 सर्जरी टली: पीजीआई के 80 ऑपरेशन थिएटर में नहीं पहुंचा पानी, मरीजों की परेशानी बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ पीजीआई में 250 सर्जरी टली: पीजीआई के 80 ऑपरेशन थिएटर में नहीं पहुंचा पानी, मरीजों की परेशानी बढ़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 07 Nov 2025 09:07 AM IST
सार
नेहरू अस्पताल के नीचे से गुजरने वाली पुरानी पाइप लाइन अचानक ध्वस्त हो गई।पीजीआई के चीफ इंजीनियर के अनुसार मरम्मत कार्य बुधवार को छुट्टी के दिन शुरू किया गया था ताकि इलाज प्रभावित न हो लेकिन पाइप लाइन में लीकेज और गहरी दरारें मिलने के कारण काम वीरवार तक खिंच गया।
विज्ञापन
पीजीआई में टूटी पाइप लाइन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ पीजीआई के नेहरू अस्पताल में वीरवार को पानी की सप्लाई अचानक बंद हो गई। नेहरू अस्पताल के करीब 80 ऑपरेशन थिएटरों में पानी नहीं पहुंचा।
ओटी पूरा दिन बंद रहे। इससे यहां रोजाना होने वाली 250 से अधिक सर्जरी टालनी पड़ी। उधर, रूटीन सर्जरी नहीं हो पाने से पीजीआई पर 250 सर्जरी का बोझ और बढ़ गया है जबकि पीजीआई में पहले से ही सर्जरी की लंबी तारीख और पेंडेंसी बनी हुई है।
नेहरू अस्पताल के नीचे से गुजरने वाली पुरानी पाइप लाइन अचानक ध्वस्त हो गई।
पीजीआई के चीफ इंजीनियर के अनुसार मरम्मत कार्य बुधवार को छुट्टी के दिन शुरू किया गया था ताकि इलाज प्रभावित न हो लेकिन पाइप लाइन में लीकेज और गहरी दरारें मिलने के कारण काम वीरवार तक खिंच गया। फायर लाइन जोड़कर टंकियों को भरने की कोशिश की गई लेकिन पर्याप्त सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। बिना पानी ओटी की स्टरलाइजेशन, उपकरण सफाई, हैंड स्क्रबिंग और कूलिंग सिस्टम संभव नहीं था, इसलिए सर्जरी रोकनी पड़ी।
Trending Videos
ओटी पूरा दिन बंद रहे। इससे यहां रोजाना होने वाली 250 से अधिक सर्जरी टालनी पड़ी। उधर, रूटीन सर्जरी नहीं हो पाने से पीजीआई पर 250 सर्जरी का बोझ और बढ़ गया है जबकि पीजीआई में पहले से ही सर्जरी की लंबी तारीख और पेंडेंसी बनी हुई है।
लंबे इंतजार के बाद मिली डेट अब दोबारा लेनी पड़ेगी
अस्पताल में जिन मरीजों को पहले से भर्ती कर सर्जरी की तारीख दी गई थी, उन्हें सुबह ही सूचित कर दिया गया कि अब नई तारीख अगली ओपीडी से मिलेगी। दूर-दराज से आए मरीज और उनके परिजन दिनभर इंतजार करते रहे। कई जगह डॉक्टरों और परिजनों के बीच कहा-सुनी भी हुई। मरीज रो-रोकर अपना दर्द सुना रहे थे लेकिन उनका दर्द कम करने में पीजीआई के डॉक्टर असमर्थ नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेहरू अस्पताल के नीचे से गुजरने वाली पुरानी पाइप लाइन अचानक ध्वस्त हो गई।
पीजीआई के चीफ इंजीनियर के अनुसार मरम्मत कार्य बुधवार को छुट्टी के दिन शुरू किया गया था ताकि इलाज प्रभावित न हो लेकिन पाइप लाइन में लीकेज और गहरी दरारें मिलने के कारण काम वीरवार तक खिंच गया। फायर लाइन जोड़कर टंकियों को भरने की कोशिश की गई लेकिन पर्याप्त सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। बिना पानी ओटी की स्टरलाइजेशन, उपकरण सफाई, हैंड स्क्रबिंग और कूलिंग सिस्टम संभव नहीं था, इसलिए सर्जरी रोकनी पड़ी।