{"_id":"690d9fd2025f91cd9e016636","slug":"british-army-pays-tribute-to-martyrs-of-saragarhi-in-firozpur-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozpur: ब्रिटिश आर्मी ने दी सारागढ़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि, 12 अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने किया नमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozpur: ब्रिटिश आर्मी ने दी सारागढ़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि, 12 अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने किया नमन
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 07 Nov 2025 01:06 PM IST
सार
डॉ. गुरिंदरपाल सिंह जोसन ने कहा कि सारागढ़ी की कहानी सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि वह अमर जज्बा है जिसने पूरी दुनिया को साहस और कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।
विज्ञापन
सारागढ़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि देते ब्रिटिश सेना के अधिकारी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटिश सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सारागढ़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रतिनिधिमंडल में ब्रिटिश सेना के बारह अधिकारी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि सारागढ़ी के युद्ध में 21 सिख सैनिक शहीद हुए थे।
ब्रिटिश सेना के मेजर जनरल गुरिंदरपाल सिंह जोसन की अगुवाई में उक्त प्रतिनिधिमंडल फिरोजपुर पहुंचा। विशेष अतिथियों में मेजर जनरल जॉन केंडल, लेफ्टिनेंट कर्नल स्टीफन डेविस, मेजर मनीष चौहान, मेजर हीना मोरजारिया, कैप्टन कमलदीप संधू, वारंट ऑफिसर प्रथम श्रेणी अशोक चौहान, वारंट ऑफिसर द्वितीय श्रेणी अनीकेत शाह, वारंट ऑफिसर द्वितीय श्रेणी सर्वजीत सिंह, वारंट ऑफिसर द्वितीय श्रेणी सिमरनजीत सिंह, सार्जेंट जसपिंदरजीत सिंह, कॉर्पोरल रंजीव सांगवान और स्क्वाड्रन लीडर मनीप कौर शामिल थे।
इस मौके पर डॉ. गुरिंदरपाल सिंह जोसन ने कहा कि सारागढ़ी की कहानी सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि वह अमर जज्बा है जिसने पूरी दुनिया को साहस और कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। मेजर जनरल जॉन केंडल ने कहा कि सारागढ़ी के 21 सिख सैनिकों की बहादुरी, अनुशासन और बलिदान भारतीय सेना के इतिहास में सदा अमर रहेगा और यह कहानी आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और दृढ़ निश्चय की प्रेरणा देती रहेगी।
Trending Videos
ब्रिटिश सेना के मेजर जनरल गुरिंदरपाल सिंह जोसन की अगुवाई में उक्त प्रतिनिधिमंडल फिरोजपुर पहुंचा। विशेष अतिथियों में मेजर जनरल जॉन केंडल, लेफ्टिनेंट कर्नल स्टीफन डेविस, मेजर मनीष चौहान, मेजर हीना मोरजारिया, कैप्टन कमलदीप संधू, वारंट ऑफिसर प्रथम श्रेणी अशोक चौहान, वारंट ऑफिसर द्वितीय श्रेणी अनीकेत शाह, वारंट ऑफिसर द्वितीय श्रेणी सर्वजीत सिंह, वारंट ऑफिसर द्वितीय श्रेणी सिमरनजीत सिंह, सार्जेंट जसपिंदरजीत सिंह, कॉर्पोरल रंजीव सांगवान और स्क्वाड्रन लीडर मनीप कौर शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर डॉ. गुरिंदरपाल सिंह जोसन ने कहा कि सारागढ़ी की कहानी सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि वह अमर जज्बा है जिसने पूरी दुनिया को साहस और कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। मेजर जनरल जॉन केंडल ने कहा कि सारागढ़ी के 21 सिख सैनिकों की बहादुरी, अनुशासन और बलिदान भारतीय सेना के इतिहास में सदा अमर रहेगा और यह कहानी आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और दृढ़ निश्चय की प्रेरणा देती रहेगी।