Bihar Election: खरगे ने चुनावी सभा में देरी का ठीकरा पीएम मादी पर फोड़ा, कहा- मुझे दो घंटे तक बैठाकर रखा
Bihar Chunav 2025: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा देश को पीछे ले जाना चाहती है, जबकि कांग्रेस आगे बढ़ाने का काम करेगी। भाजपा सरकार बिहार में अपने वादों को पूरा करने में असफल रही है, जबकि इंडिया गठबंधन अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगा।
विस्तार
रोहतास के चेनारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नौहट्टा में शुक्रवार को आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे निर्धारित समय से करीब 3 घंटे विलंब से पहुंचे। भाषण के शुरुआत में खड़गे ने चेनारी विधानसभा की जनता से विलंब से आने के लिए माफी मांगते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा कारणों से मुझे दो घंटे बैठाया गया, जिससे मुझे आने में देरी हुई। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे नौहट्टा बीआरसी मैदान में महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलने में हिचकिचाते नहीं हैं और उनके मित्र अमित शाह भी उन्हीं की तरह हैं। खड़गे ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि किसानों को हर साल दो करोड़ रुपये देंगे। क्या दिया? नहीं। उन्होंने कहा था कि गरीबों को एक करोड़ घर देंगे। क्या दिया? नहीं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार की जनता से किए वादे पूरे नहीं किए, लेकिन इंडिया गठबंधन उन्हें पूरा करेगा। इतना ही नहीं खरगे ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पंचायत चुनाव से लेकर एमपी एमएलए के सभी चुनावों में घूमते रहते हैं। इनका काम सिर्फ देश-विदेश घूमने एवं चुनाव प्रचार का है। देश हित में कोई काम नहीं करते। इनके पास देश के बारे में सोचने के लिए एक घंटा भी समय नहीं है। इनके अधिकारी फाइल भेजते हैं और मोदी उस पर साइन करते हैं।
बिहार में पलायन और बेरोजगारी यथावत
खरगे ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने हर खाते में 15 लाख, हर साल 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को दोगुना एमएसपी देने का वादा किया, लेकिन सब झूठ निकला। गैस के दाम दोगुने होने से महिलाएं अब परेशान हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि नौ बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन बिहार में पलायन और बेरोजगारी जस की तस है। बिहार के लोग आज भी रोज़गार के लिए गोवा, मुंबई, गुजरात जाने को मजबूर हैं।
PM Modi Bihar Rally: पीएम मोदी बोले- राजद-कांग्रेस का गुब्बारा फट गया, जंगलराज वाले वापसी के लिए बेचैन हैं
संविधान बचाने के लिए मैदान में उतरे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मेरे हृदय का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन फिर भी मैं आया हूं, क्योंकि हमें लोकतंत्र और स्वतंत्रता को बचाना है। उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवार मंगल राम को जिताने की अपील करते हुए कहा कि कैंडिडेट मंगल राम का मंगल करना आपके हाथ में है। जनसभा के दौरान राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, कृष्णा अल्लावारू, रामकृष्ण ओझा, सांसद मनोज राम, शैलेश पांडेय, अजीत तिवारी, सुभद्रा सिंह, देवेंद्र यादव, उदय सिंह, विंध्याचल यादव, रामनाथ मिश्रा, अयोध्या प्रसाद, सुरेंद्र यादव, दिनेश प्रसाद, वीरेंद्र तिवारी सहित कई नेता मौजूद रहे।