सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Indonesia Explosions Updates Multiple explosions shake mosque in high school casualties rescue hindi news

Indonesia Explosion: इंडोनेशिया के स्कूल परिसर में बनी मस्जिद में धमाके, बच्चों समेत 54 लोग घायल; तीन गंभीर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जकार्ता। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 07 Nov 2025 03:14 PM IST
सार

इंडोनेशिया के हाई स्कूल परिसर में बनी मस्जिद में सिलसिलेवार धमाके होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन धमाकों में अब तक 54 लोग घायल हुए हैं। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल को घेर लिया है। राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इस खबर में पढ़िए इंडोनेशिया में धमाके से जुड़ी अपडेट्स

विज्ञापन
Indonesia Explosions Updates Multiple explosions shake mosque in high school casualties rescue hindi news
इंडोनेशिया के सरकारी स्कूल में धमाके (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक हाई स्कूल परिसर में बनी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान धमाके हुए। धमाकों की चपेट में आने से कम से कम 54 लोग घायल हुए हैं। इनमें अधिकांश छात्र शामिल हैं। धमाकों का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। जकार्ता पुलिस प्रमुख एसेप ईदी सुहेरी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक विस्फोट मस्जिद के लाउडस्पीकर के पास हुए हैं।

Trending Videos


खिलौने वाली राइफल और पिस्टल बरामद
जकार्ता पुलिस प्रमुख एसेप ईदी सुहेरी ने बताया, पुलिस की एंटी-बॉम्ब स्क्वॉड ने मस्जिद की तलाशी ली। जांच दल ने घटनास्थल से खिलौने वाली राइफल और पिस्टल बरामद की है। धमाकों के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल छात्र, कई लोगों की हालत गंभीर
अस्पताल में भर्ती कराए गए कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लगभग 20 छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस प्रमुख सुहेरी ने लोगों से अपील की है कि घटना को लेकर जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष या अफवाह न फैलाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे।



ये भी पढ़ें- Typhoon Kalmaegi: तूफान से वियतनाम में भी तबाही, अब तक पांच की मौत; फिलीपींस में 188+ लोग गंवा चुके हैं जान

नौसेना परिसर के अंदर बना है स्कूल
स्कूल परिसर में सिलसिलेवार विस्फोटों के कारण दहशत फैल गई। खबरों के मुताबिक धमाके SMA 27 नाम के सरकारी हाई स्कूल परिसर में बनी मस्जिद में हुए हैं। ये स्कूल उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग इलाके में नौसेना परिसर के अंदर स्थित है।

जुमे की नमाज के दौरान हुआ धमाका
स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के मुताबिक शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के दौरान जब खुत्बा शुरू हुआ, तभी दो तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। विस्फोट के बाद मस्जिद में धुआं फैलने लगा। दहशत में वहां मौजूद छात्र और अन्य लोग चीखते-चिल्लाते बाहर निकले। अफरा-तफरी में धमाके के बाद बिखरे कांच के टुकड़ों से कई लोगों को चोटें आईं। कुछ लोगों की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें- Pune Land Deal Row: कटघरे में पार्थ पवार, विपक्षी दल बोले- जांच कराएं CM फडणवीस; अजीत पवार से इस्तीफे की मांग

किस कारण से हुए धमाके? हर पहलू से जांच कर रही पुलिस
गौरतलब है कि धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब देश के स्कूलों और सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा एक गंभीर चिंता बनी हुई है। फिलहाल अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि धमाके लाउडस्पीकर की खराबी, गैस या बिजली की समस्या, या किसी अन्य कारण से हुए हैं। पुलिस के मुताबिक किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। हर पहलू से जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed