{"_id":"690dbcde7efa0e74f0030475","slug":"typhoon-kalmaegi-death-toll-updates-casualties-in-vietnam-philippines-missing-people-search-rescue-operations-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Typhoon Kalmaegi: तूफान से वियतनाम में भी तबाही, अब तक पांच की मौत; फिलीपींस में 188+ लोग गंवा चुके हैं जान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Typhoon Kalmaegi: तूफान से वियतनाम में भी तबाही, अब तक पांच की मौत; फिलीपींस में 188+ लोग गंवा चुके हैं जान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, डाक लक (वियतनाम)।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 07 Nov 2025 03:03 PM IST
सार
तूफान कल्मेगी की चपेट में आकर अब तक 190 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में तबाही के बाद अब इस तूफान की मार वियतनाम पर पड़ी है। वियतनाम में अब तक पांच लोगों ने जान गंवाई है। फिलीपींस में 188 से अधिक मौतों के अलावा करीब 135 लोगों के लापता होने की खबर है। इस खबर में जानिए तूफान से जुड़े अपडेट्स
विज्ञापन
तूफान कल्मेगी के कारण वियतनाम और फिलीपींस में व्यापक नुकसान (सांकेतिक)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तूफान कल्मेगी ने वियतनाम और फिलीपींस में भीषण तबाही मचाई है। वियतनाम में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि रिहायशी इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि यह तूफान कुछ दिन पहले ही फिलीपींस में व्यापक तबाही मचाकर आगे बढ़ा था। फिलीपींस में इस तूफान की चपेट में आने से 188 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 135 लोग लापता हैं।
Trending Videos
खबरों के मुताबिक तूफान कल्मेगी के कारण वियतनाम के डाक लक और जिया लाई प्रांतों में सबसे ज्यादा जनहानि हुई है। तीन लोग डाक लक में और दो लोग जिया लाई में मारे गए हैं। क्वांग नगाई में तीन लोग लापता हैं। तूफान की चपेट में आने वाले 52 घर पूरी तरह नष्ट हो गए, जबकि लगभग 2,600 अन्य घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा। इनमें से 2,400 से अधिक घर जिया लाई में हैं। तूफान के कारण बिजली सप्लाई पर भी असर पड़ा है। विद्युत सप्लाई बाधित होने से 16 लाख से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Pune Land Deal Row: कटघरे में पार्थ पवार, विपक्षी दल बोले- जांच कराएं CM फडणवीस; अजीत पवार से इस्तीफे की मांग
ये भी पढ़ें- Vande Mataram: 'वंदे मातरम से नेहरू ने जानबूझकर मां दुर्गा के श्लोक हटाए'; फैजपुर अधिवेशन का जिक्र कर बोली BJP