{"_id":"690d74766ad8cc57280f9003","slug":"zohran-mamdani-in-puerto-rico-for-annual-conference-of-new-york-political-insiders-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Puerto Rico: मेयर चुनाव जीतने के बाद सोमोस में बोले ममदानी- न्यूयॉर्क की कहानी, प्यूर्टो रिको के बिना अधूरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Puerto Rico: मेयर चुनाव जीतने के बाद सोमोस में बोले ममदानी- न्यूयॉर्क की कहानी, प्यूर्टो रिको के बिना अधूरी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सैन जुआन
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 07 Nov 2025 09:54 AM IST
सार
न्यूयॉर्क के मेयर पद का चुनाव जीतने के बाद जोहरान ममदानी ने प्यूर्टो रिको का दौरा किया और सोमोस का संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं सोमोस में आकर बहुत खुश हूं। न्यूयॉर्क सिटी की कहानी आप प्यूर्टो रिको की कहानी के बिना नहीं बता सकते।
विज्ञापन
जोहरान ममदानी, न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को प्यूर्टो रिको का दौरा किया, जहां हर साल न्यूयॉर्क के राजनेता और लॉबिस्ट जमा होते हैं। यह वार्षिक सम्मेलन 'सोमोस' के नाम से जाना जाता है और राजनीतिक रणनीति, चर्चाओं और मेलजोल का केंद्र माना जाता है।
यह भी पढ़ें - US: ट्रंप नीति को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की मुहर, पासपोर्ट पर लिंग पहचान सीमित; ट्रांसजेंडर समुदाय में नाराजगी
मैं सोमोस में आकर बहुत खुश हूं- ममदानी
समुद्र तट पर आयोजित स्वागत समारोह में जोहरान ममदानी का जोरदार स्वागत किया गया। वहां मौजूद भीड़ ने तालियों बजाकर उनका स्वागत किया, और न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स ने मंच से सबको 'ममदानी, वो-ओ-ओ-ओ' गीत गाने के लिए प्रेरित किया, पुराना मशहूर गीत 'वोलेरे' की धुन पर। जोहरान ममदानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं सोमोस में आकर बहुत खुश हूं। न्यूयॉर्क सिटी की कहानी आप प्यूर्टो रिको की कहानी के बिना नहीं बता सकते।' उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने यहां का पारंपरिक पकवान 'मोफोंगो' खाया और उसकी तारीफ की।
सम्मेलन में कई विषयों पर रखे गए कार्यक्रम
इस सम्मेलन के दौरान 'राइजिंग कम्युनिटीज के जरिए वर्कफोर्स डेवलपमेंट' और 'ह्यूमन सर्विसेज का जश्न' जैसे विषयों पर कार्यक्रम रखे गए हैं। इसके अलावा कई विधायी कार्यशालाएं भी होंगी। आमतौर पर यह सम्मेलन चुनाव के बाद नेताओं के लिए आराम, बातचीत और नेटवर्किंग का मौका होता है। जोहरान ममदानी, जो सिर्फ 34 वर्ष के हैं, ने हाल ही में अपनी ट्रांजिशन टीम की घोषणा की है। इस टीम में अनुभवी अधिकारी शामिल हैं जो उन्हें सिटी हॉल संभालने और उनकी 'अफोर्डेबिलिटी एजेंडा' को लागू करने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें - दुर्लभ खनिज की जंग: चीन से तनाव के बीच ट्रंप ने साधे पांच मध्य एशियाई देश, कहा- क्षेत्र की नहीं होगी अनदेखी
न्यूयॉर्क के मौजूदा मेयर से ममदानी ने की बातचीत
प्यूर्टो रिको पहुंचने से पहले जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मौजूदा मेयर एरिक एडम्स से फोन पर बात की। एरिक एडम्स ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। हालांकि एडम्स खुद इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुए। जोहरान ममदानी ने मंगलवार को हुए चुनाव में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन प्रत्याशी कर्टिस स्लिवा को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। जानकारी के अनुसार, ममदानी शनिवार को न्यूयॉर्क लौटेंगे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - US: ट्रंप नीति को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की मुहर, पासपोर्ट पर लिंग पहचान सीमित; ट्रांसजेंडर समुदाय में नाराजगी
विज्ञापन
विज्ञापन
मैं सोमोस में आकर बहुत खुश हूं- ममदानी
समुद्र तट पर आयोजित स्वागत समारोह में जोहरान ममदानी का जोरदार स्वागत किया गया। वहां मौजूद भीड़ ने तालियों बजाकर उनका स्वागत किया, और न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स ने मंच से सबको 'ममदानी, वो-ओ-ओ-ओ' गीत गाने के लिए प्रेरित किया, पुराना मशहूर गीत 'वोलेरे' की धुन पर। जोहरान ममदानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं सोमोस में आकर बहुत खुश हूं। न्यूयॉर्क सिटी की कहानी आप प्यूर्टो रिको की कहानी के बिना नहीं बता सकते।' उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने यहां का पारंपरिक पकवान 'मोफोंगो' खाया और उसकी तारीफ की।
सम्मेलन में कई विषयों पर रखे गए कार्यक्रम
इस सम्मेलन के दौरान 'राइजिंग कम्युनिटीज के जरिए वर्कफोर्स डेवलपमेंट' और 'ह्यूमन सर्विसेज का जश्न' जैसे विषयों पर कार्यक्रम रखे गए हैं। इसके अलावा कई विधायी कार्यशालाएं भी होंगी। आमतौर पर यह सम्मेलन चुनाव के बाद नेताओं के लिए आराम, बातचीत और नेटवर्किंग का मौका होता है। जोहरान ममदानी, जो सिर्फ 34 वर्ष के हैं, ने हाल ही में अपनी ट्रांजिशन टीम की घोषणा की है। इस टीम में अनुभवी अधिकारी शामिल हैं जो उन्हें सिटी हॉल संभालने और उनकी 'अफोर्डेबिलिटी एजेंडा' को लागू करने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें - दुर्लभ खनिज की जंग: चीन से तनाव के बीच ट्रंप ने साधे पांच मध्य एशियाई देश, कहा- क्षेत्र की नहीं होगी अनदेखी
न्यूयॉर्क के मौजूदा मेयर से ममदानी ने की बातचीत
प्यूर्टो रिको पहुंचने से पहले जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मौजूदा मेयर एरिक एडम्स से फोन पर बात की। एरिक एडम्स ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। हालांकि एडम्स खुद इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुए। जोहरान ममदानी ने मंगलवार को हुए चुनाव में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन प्रत्याशी कर्टिस स्लिवा को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। जानकारी के अनुसार, ममदानी शनिवार को न्यूयॉर्क लौटेंगे।