सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   OpenAI faces seven lawsuits claiming ChatGPT drove people to suicide delusions

चिंताजनक: लोगों को आत्महत्या करने के लिए उकसाया, ओपनएआई के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 07 Nov 2025 08:42 AM IST
सार

मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि 'अमाउरी की मौत न तो कोई दुर्घटना थी और न ही कोई संयोग, बल्कि यह ओपनएआई और सैमुअल ऑल्टमैन के सुरक्षा परीक्षण में कटौती करने और चैटजीपीटी को जल्दबाजी में बाजार में लॉन्च करने के फैसले का परिणाम थी।'

विज्ञापन
OpenAI faces seven lawsuits claiming ChatGPT drove people to suicide delusions
ओपनएआई (प्रतीकात्मक) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कृत्रिम बुद्धिमत्ता कंपनी ओपनएआई को सात मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि ChatGPT ने लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाया और भ्रम की स्थिति पैदा की। आरोप है कि जिन लोगों ने आत्महत्या की उन्हें पहले से कोई मानसिक समस्या नहीं थी। गुरुवार को कैलिफोर्निया की अदालतों में दायर मुकदमों में गलत कारण से मौत, आत्महत्या के लिए उकसाना, अनजाने में हत्या और लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
Trending Videos


मुकदमों में लगाए गए गंभीर आरोप
ओपनएआई के खिलाफ मुकदमा छह व्यस्कों और एक किशोर ने दायर कराया है। मुकदमें में कहा गया है कि ओपनएआई ने जानबूझकर GPT-4o को समय से पहले जारी किया, जबकि ये अंदरूनी चेतावनियां थीं कि यह खतरनाक रूप से चापलूसी करने वाला और मनोवैज्ञानिक रूप से भ्रमित करने वाला है। चार पीड़ितों की मौत आत्महत्या से हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


किशोर को फांसी लगाने के लिए उकसाया
सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में दायर मुकदमे के अनुसार, 17 साल के अमाउरी लेसी ने मदद के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना शुरू किया था। लेकिन मदद करने के बजाय चैटजीपीटी ने लेसी को लत, डिप्रेशन पैदा किया, और उसे यह सलाह दी कि फांसी का फंदा कैसे बांधा जाए और वह कितनी देर तक बिना सांस लिए जीवित रह पाएगा। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि 'अमाउरी की मौत न तो कोई दुर्घटना थी और न ही कोई संयोग, बल्कि यह ओपनएआई और सैमुअल ऑल्टमैन के सुरक्षा परीक्षण में कटौती करने और चैटजीपीटी को जल्दबाजी में बाजार में लॉन्च करने के फैसले का परिणाम थी।'

ये भी पढ़ें- US Senate: फिलिबस्टर खत्म करने की ट्रंप की मांग पर बंटे रिपब्लिकन, अपनी ही पार्टी में बढ़ा विरोध

लोगों को आर्थिक और मानसिक आघात दिया
ओपनएआई ने अभी मुकदमों को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। कनाडा के ओंटारियो में रहने वाले 48 वर्षीय एलन ब्रूक्स द्वारा दायर एक और मुकदमे में दावा किया गया है कि दो साल से ज्यादा समय तक ChatGPT उसके लिए एक रिसोर्स टूल के रूप में काम करता रहा। फिर, बिना किसी चेतावनी के चैटजीपीटी बदल गया, उसकी कमजोरियों का फायदा उठाया और उसे भ्रम का अनुभव कराया। इसका नतीजा ये हुआ कि ब्रूक्स मानसिक समस्याओं से घिर गए और उन्हें आर्थिक और भावनात्मक नुकसान हुआ। 

पीड़ितों की तरफ से मुकदमा दायर करने वाली लॉ फर्म सोशल मीडिया विक्टिम्स लॉ सेंटर के अटॉर्नी मैथ्यू पी बर्गमैन ने कहा कि चैटजीपीटी के टूल जीपीटी-4ओ को टूल और साथी के बीच की लाइन को धुंधला करने के लिए डिजाइन किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जीपीटी-4ओ ने यूजर्स को भावनात्मक रूप से फंसाने के लिए डिजाइन किया गया, लेकिन लोगों को बचाने के लिए जरूरी सुरक्षा उपायों के बिना ही इसे रिलीज कर दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed