सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh to form special cyber team to crack down on cyber fraud

Chandigarh News: चंडीगढ़ में बनेगी विशेष साइबर टीम, साइबर फ्रॉड पर कसेगा शिकंजा

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:53 AM IST
विज्ञापन
Chandigarh to form special cyber team to crack down on cyber fraud
विज्ञापन
चंडीगढ़। बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक विशेष और प्रशिक्षित साइबर टीम गठित करने के आदेश दिए हैं। शनिवार को प्रशासक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने चंडीगढ़ में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं, कानून-व्यवस्था और नागरिक केंद्रित मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की। कानून एवं व्यवस्था स्थायी समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने साइबर अपराध पर नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के उपाय सुझाए। डीजीपी ने चल रहे जन-जागरूकता अभियानों की जानकारी दी।
Trending Videos

प्रशासक ने कहा कि साइबर फ्रॉड से लोगों का भरोसा कमजोर होता है और नागरिकों में भय का माहौल बनता है। इसलिए नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने और एक स्पेशल साइबर टीम के गठन के आदेश दिए। बैठक में मुख्य सचिव एच राजेश प्रसाद, राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक प्रताप सिंह, गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़, वित्त सचिव दीप्रवा लकड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


25 हजार परिवारों की पेंशन संशोधन का उठाया मुद्दा
बैठक में सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन ने लगभग 25 हजार परिवारों की पेंशन संशोधन, मजदूर भवन के लिए भूमि आवंटन, शाम की डिस्पेंसरी और आवारा पशुओं के प्रबंधन जैसे मुद्दे उठाए। अधिकारियों ने भिखारियों के पुनर्वास, लापता बच्चों की तलाश और सेक्टर-38 स्थित प्रयास भवन के उन्नयन की प्रगति से अवगत कराया। प्रशासक ने बाल भिखारियों के लिए मानसिक परामर्श की व्यवस्था करने का सुझाव दिया।
पर्यावरण और शिक्षा सुधार पर फोकस
पर्यावरण समिति के अध्यक्ष और हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कचरा प्रबंधन, निर्माण एवं ध्वस्तीकरण (सीएंडडी) कचरे के निपटान, उपचारित पानी के उपयोग, हरित क्षेत्र बढ़ाने, वायु प्रदूषण नियंत्रण और सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को और प्रभावी बनाने की जरूरत बताई। शिक्षा समिति के अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने शिक्षकों पर गैर-शैक्षणिक कार्यभार, पदोन्नति में देरी, कौशल आधारित पाठ्यक्रम और खेल सुविधाओं में सुधार की मांग रखी।

विभिन्न समितियों ने उठाए विकास से जुड़े अहम मुद्दे
कला, संस्कृति, पर्यटन एवं विरासत समिति के अध्यक्ष हरमोहन सिंह लक्की ने पर्यटन विकास के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया। परिवहन समिति के अध्यक्ष विजय पाल ने ऑटो-रिक्शा के लिए अलग पार्किंग व स्टॉपेज, इलेक्ट्रिक वाहन नीति में प्रोत्साहन विस्तार, साइकिल ट्रैक सुधार और ई-बसों से रोजगार पर प्रभाव का मुद्दा उठाया। खेल समिति के अध्यक्ष संजय टंडन ने नकद पुरस्कार, छात्रवृत्ति, इनडोर खेल सुविधाएं, शतरंज केंद्र, योग गतिविधियों और ओलंपिक मूल्यों के प्रचार पर चर्चा की। शहरी अवसंरचना एवं सिटी प्लानिंग समिति के अध्यक्ष अनुप गुप्ता ने स्मार्ट पार्क, खेल ढांचा, स्ट्रीट वेंडिंग और कंक्रीट सड़कों के विस्तार पर जोर दिया। स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डॉ. राज बहादुर ने विशेषज्ञ सेवाओं में स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर प्रशासक ने शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। परिधीय क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष चावला ने शहर के प्रवेश द्वारों के सुधार, सेक्टर-25 रैली ग्राउंड की सुविधाएं, अस्थायी पुलिस चौकी और आवारा पशुओं पर नियंत्रण की जरूरत बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed