{"_id":"691a38519c3f7563250c637e","slug":"change-in-school-timings-has-increased-the-problems-of-children-coming-from-remote-areas-chandigarh-news-c-87-1-spkl1029-129586-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: स्कूल टाइमिंग बदले, दुर्गम इलाकों से आने वाले बच्चों की बढ़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: स्कूल टाइमिंग बदले, दुर्गम इलाकों से आने वाले बच्चों की बढ़ी परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
मोरनी। शिक्षा विभाग हरियाणा के द्वारा हाल ही में स्कूलों के समय में किए गए बदलाव का सीधा असर दुर्गम इलाकों से आने-जाने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। पहले जहां खंड के सभी स्कूल सुबह 8 बजे शुरू होते थे, अब नया समय 9 बजे कर दिया गया है। इसी तरह छुट्टी भी 2:30 बजे से बढ़ाकर 3 बजे कर दी गई है। बदलते समय के कारण बच्चों को विद्यालय पहुंचने और घर लौटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि हरियाणा रोडवेज की बसें अभी भी पुरानी समय-सारणी के अनुसार ही चल रही हैं।
प्रेमचंद शर्मा, लज्जा राम, पिंदर शर्मा, विरेंद्र सिंह पूर्व सरपंच, निटटू सिंह व अन्य ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए बसों के समय में भी बदलाव की मांग उठाई है। उनका कहना है कि जब स्कूल का समय बदल दिया गया है तो बसों की समय-सारिणी भी बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुनः निर्धारित की जानी चाहिए, ताकि बच्चे देर से न पहुंचें और न ही देर से घर लौटने को मजबूर हों।
जिला परिषद सदस्य रोमा देवी, हरबंस लाल ने हरियाणा परिवहन निगम के अधिकारियों से आग्रह किया है कि बसों के समय में तत्काल सुधार किया जाए। कई गांव और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को सड़क और बस दोनों की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में समय का तालमेल बेहद जरूरी है।
Trending Videos
प्रेमचंद शर्मा, लज्जा राम, पिंदर शर्मा, विरेंद्र सिंह पूर्व सरपंच, निटटू सिंह व अन्य ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए बसों के समय में भी बदलाव की मांग उठाई है। उनका कहना है कि जब स्कूल का समय बदल दिया गया है तो बसों की समय-सारिणी भी बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुनः निर्धारित की जानी चाहिए, ताकि बच्चे देर से न पहुंचें और न ही देर से घर लौटने को मजबूर हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला परिषद सदस्य रोमा देवी, हरबंस लाल ने हरियाणा परिवहन निगम के अधिकारियों से आग्रह किया है कि बसों के समय में तत्काल सुधार किया जाए। कई गांव और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को सड़क और बस दोनों की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में समय का तालमेल बेहद जरूरी है।