Ludhiana: सहपाठी ने छह साल की बच्ची की आंख में मारी पेंसिल, रोशनी गई, परिजनों का स्कूल पर ये आरोप
एसीपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस कमिश्नर तक मैसेज पहुंचाया और परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। राहुल ने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई न की तो शुक्रवार को फिर स्कूल के बाहर धरना दिया जाएगा।

विस्तार
पंजाब के लुधियाना में छह साल की एक बच्ची की आंख में उसकी सहपाठी ने पेंसिल मार दी। बच्ची स्कूल में ही दर्द से कराहती रही लेकिन टीचर उसे अस्पताल नहीं ले गए। बच्चों को पाठ पढ़ाने वाली स्कूल टीचर ने बच्ची के परिवार को फोन कर कहा कि बच्ची की आंख में अंगुली लग गई है और उसे ले जाएं। परिजन बच्ची को लाए तो घर पहुंचते ही वह सो गई। जब दोपहर को नींद से जागी तो परिवार से कहा कि उसे कुछ नहीं दिख रहा है। जब डॉक्टर को चेक करवाया गया तो पता चला कि बच्ची की आंख की पुतली फट गई है और रोशनी चली गई है।

इसके बाद गुरुवार सुबह परिजन स्कूल पहुंचे। परिवार ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधक ने पहले तो स्कूल में नहीं आने दिया और अकेले पिता को बुलाया। इसके बाद परिजन स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एसीपी अशोक कुमार पहुंचे और परिवार से बात की। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की और कहा कि 24 घंटे में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो फिर धरना लगाया जाएगा।
समाज सेवी राहुल मल्होत्रा ने बताया कि उनके साथी शरद सूद की छह साल की बच्ची शनाया पहली कक्षा में पढ़ती है। बुधवार को क्लासरूम में सहपाठी के साथ उसका झगड़ा हो गया और बच्चे ने शनाया की आंख में पेंसिल मार दी। रोते हुए शनाया ने सारी बात टीचर को बताई तो अस्पताल ले जाने के बजाय परिवार को फोन कर दिया और कहा कि स्कूल में उसकी आंख में हाथ लग गया है, बच्ची रो रही है और उसे ले जाया जाए। इसके बाद बच्ची को परिवार वाले ले आए और घर आते ही बच्ची सो गई।
बच्ची करीब डेढ़ बजे नींद से जागी तो उसने कुछ दिखाई न देने की बात की। राहुल ने बताया कि जब परिवार वाले शनाया को आंख के डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो पता चला कि बच्ची की आंख की पुतली फट चुकी है। बच्ची की आंख के दो ऑपरेशन करने होंगे। इसके बाद भी ठीक होने की गुंजाइश बहुत कम है।
राहुल ने आरोप लगाया कि टीचर ने उन्हें सच बताने के बजाय झूठ बोला और बच्ची को डराया कि वह किसी से कुछ न बताए। राहुल ने कहा कि गुरुवार को वह सभी परिवार को साथ लेकर स्कूल बातचीत करने गए तो पहले उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया। फिर बच्ची के पिता को अकेले अंदर बुलाया गया।
राहुल ने कहा कि इसी बात पर वह धरने पर बैठे थे कि परिवार के साथ झूठ बोलने वाली टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। राहुल ने बताया कि एसीपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस कमिश्नर तक मैसेज पहुंचाया और परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। राहुल ने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई न की तो शुक्रवार को फिर स्कूल के बाहर धरना दिया जाएगा। आगे की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधक और पुलिस की होगी।