{"_id":"610ea1a28ebc3e7b971d53e8","slug":"cm-manohar-lal-congratulated-father-of-wrestler-bajrang-punia-on-phone-after-winning-bronze-medal","type":"story","status":"publish","title_hn":"निभाया वादा: बजरंग ने वीडियो कॉल में था कहा- निराश मत होना, पदक जीतकर ही लौटूंगा, सीएम ने पिता को दी बधाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निभाया वादा: बजरंग ने वीडियो कॉल में था कहा- निराश मत होना, पदक जीतकर ही लौटूंगा, सीएम ने पिता को दी बधाई
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sat, 07 Aug 2021 09:34 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के सोनीपत के पहलवान बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। सोनीपत स्थित उनके घर और झज्जर स्थित गांव में जश्न का माहौल है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजरंग के पिता को फोन कर बधाई दी।

बजरंग पूनिया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में बजरंग पूनिया ने शनिवार को इतिहास रचते हुए कांस्य पदक जीत लिया। बजरंग ने अपने खेल से मुकाबले को एक तरफा बनाते हुए विपक्षी पहलवान को 8-0 से मात देकर भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश के लिए कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह पूनिया को फोन पर बधाई दी है।

Trending Videos
वहीं बजरंग की जीत के साथ ही परिजन व खेल प्रेमी खुशी से उछल पड़े। बजरंग के मैच जीतने के बाद परिजनों की आंखों में खुशी की आंसू थे। उन्होंने कहा कि लाडले ने एक बार फिर गौरवांवित होने के क्षण दिए हैं। ओलंपिक में बेटे की उपलब्धि पर गर्व है। प्रदेश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया से पूरा देश स्वर्ण पदक की उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन सेमीफाइनल में हारने के बाद सबकी उम्मीद टूट गई थी फिर भी देशवासियों को विश्वास था कि बजरंग देश के लिए कांस्य पदक जीतकर ही लौटेगा। शनिवार सुबह बजरंग ने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की और कहा- निराश मत होना, पदक जीतकर ही लौटूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता बलवान सिंह पूनिया ने भी बेटे का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बेटा तूने चोटिल होते हुए भी कड़ा संघर्ष किया, यही बड़ी बात है। हमें पूरा विश्वास है कि आज देश के लिए पदक जरूर जीतकर लाएगा। हमारा आशीर्वाद तेरे साथ है। बजरंग ने भी देशवासियों के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मुकाबले को ही एकतरफा बना दिया। बजरंग ने शुरुआती दौर से ही अधिक प्वाइंट हासिल किए और अपनी बढ़त को बढ़ाते चले गए। बजरंग की जीत के साथ ही सोनीपत स्थित उनके निवास पर ढोल नगाड़े बजने लगे। परिजनों को बधाइयां देने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।