सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   controversy on haryanvi singer krishan dhundwa song on brahmin society, police filed case arrested

सपना चौधरी के बाद एक और लोकगायक के गीत पर विवाद, पुलिस ने गिरफ्तार किया

ब्यूरो/अमर उजाला, जींद(हरियाणा) Updated Wed, 01 Mar 2017 09:17 AM IST
विज्ञापन
controversy on haryanvi singer krishan dhundwa song on brahmin society, police filed case arrested
हरियाणवी सिंगर कृष्ण ढूंढवा
विज्ञापन
सिंगर सपना चौधरी के बाद अब एक और हरियाणवी लोकगायक के गाने पर विवाद हो गया है। मामले में पुलिस ने सिंगर को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणवी लोकगायक कृष्ण ढुंढवा ने ब्राहम्ण समाज पर एक गीत लिख, जिसके कुछ शब्द लोगों को पसंद नहीं आए।
Trending Videos


उन्होंने इन शब्दों को ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी बताया और विरोध जताते हुए केस दर्ज करा दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कैथल निवासी सिंगर कृष्ण ढुंढवा को जींद के नरवाना से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। ढुंढवा के खिलाफ नरवाना में भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं इस गाने के विरोध में प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। हालांकि मामले में सिंगर ने कुरुक्षेत्र धर्मशाला जाकर माफी मांग ली थी, लेकिन ब्राह्मण समाज नहीं माना और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। डीएसपी कुलवंत बिश्नोई ने गायक कृष्ण ढुंढवा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस तरह हुआ गाने पर विवाद

controversy on haryanvi singer krishan dhundwa song on brahmin society, police filed case arrested
हरियाणवी सिंगर कृष्ण ढूंढवा
बता दें कि कैथल जिले के ब्लॉक कलायत के गांव ढुंढवा का कृष्ण 7 साल से हरियाणवी गाने गा रहा है। हाल ही में उन्होंने ब्राह्मण समाज पर एक गाना लिखा, जिस पर विवाद हो गया है। इसे सोशल साइट यू-ट्यूब पर भी अपलोड किया गया था, जिसे अब हटा दिया गया है। इस गाने की रिकॉर्डिंग नरवाना के बुटा स्टूडियो में की गई थी।

हुआ यूं कि गोहाना रोड स्थित गांव महराना में सोमवार दोपहर बाद एक युवक अपनी डीजे की दुकान पर ब्राह्मणों पर बनाया गया विवादित गाना चल रहा था। ब्राह्मण समाज के लोग मौके पर पहुंच गए। इस बीच दोनों में जमकर बहस हुई और आक्रोशित होकर लोगों ने दुकान के डीजे भी तोड़ दिए। इस मामला बढ़ता देखकर गांव के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए।

पूरे घटनाक्रम की सूचना थाना माडल टाउन पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। परंतु लोग नहीं माने। सोमवार की देर शाम को गांव महराना के दोनों पक्ष थाने के अंतर्गत आने वाली आठ मरला चौकी पहुंचे। वहां पर देर रात तक दोनों पक्षों में बहस हुई।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed