हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, दुल्हन सहित 3 की मौत

सिरसा। शादी का लाल जोड़ा पहनकर घर से विदा हुई नवविवाहिता एक दिन बाद काल का ग्रास बन गई। शादी के अगले दिन पग फेरे की रस्म निभाने के लिए कार से सिरसा लौट रहे नव दंपति हादसे का शिकार हो गए।

गांव मोरीवाला के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़े से जा टकराई। हादसे में कार में सवार नवविवाहिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पति सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद से सिरसा की भीम कॉलोनी में मातम पसरा पड़ा है। जानकारी के अनुसार भीम कॉलोनी निवासी रविदत्त शर्मा की पुत्री सुरभि की शनिवार को उचाना मंडी निवासी अनुराग शर्मा से शादी हुई थी।
लाल जोड़े पहने बेटी को कफन में लिपटा देख माहौल गमगीन

शादी के एक दिन बाद पग फेरे की रस्म पूरी करने के लिए अनुराग अपनी पत्नी सुरभी, बहनोई रघुबीर, रिश्तेदार धर्मवीर व विक्रम के साथ कार में सवार होकर उचाना से सिरसा आ रहे थे। कार धर्मवीर चला रहा था। नेशनल हाईवे स्थित गांव मोरीवाला के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार नव विवाहिता सुरभि, रघुवीर शर्मा व धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल अनुराग व विक्रम को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में मौत का समाचार जैसे ही भीम कॉलोनी पहुंचा।
बेटी के विवाह की खुशी मातम में बदल गई। सभी लोग सामान्य अस्पताल पहुंचे गए। चंद घंटों पहले लाल जोड़े में बेटी को घर से विदा करने वाले पिता व मां उसे सफेद कफन में देखकर काफी गमगीन हो गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है।