{"_id":"5da449f48ebc3e93bc19afd8","slug":"bride-mother-purse-robbed-from-marriage-function-in-sunrise-palace-at-chandigarh-road-ludhiana","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियानाः बेटी को शगुन देने स्टेज पर गई मां का कुर्सी पर रखा पर्स हुआ चोरी, लाखों का नुकसान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लुधियानाः बेटी को शगुन देने स्टेज पर गई मां का कुर्सी पर रखा पर्स हुआ चोरी, लाखों का नुकसान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लुधियाना
Published by: खुशबू गोयल
Updated Mon, 14 Oct 2019 03:42 PM IST
विज्ञापन
पर्स चोरी
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
चंडीगढ़ रोड स्थित सनराइस पैलेस में पर्स कुर्सी पर रख बेटी को स्टेज पर शगुन देने गई महिला का शादी समारोह से ही किसी ने पर्स चोरी कर लिया। घटना का पता उस समय चला जब महिला शगुन डालकर कुर्सी पर वापस आई तो पर्स गायब थे। उन्होंने शोर मचाया और किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने जांच के बाद कॉलेज रोड निवासी गुरविंदर कौर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुरविंदर कौर के मुताबिक, उनके पर्स में पांच तोले सोने का हार, 50 हजार रुपये की नकदी, आठ सौ पौंड, दो मोबाइल फोन थे। जो आरोपी ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरविंदर कौर के मुताबिक उनकी बेटी की शनिवार को चंडीगढ़ रोड स्थित सनराइस पैलेस में शादी थी।
शादी समारोह में वह स्टेज के सामने कुर्सी पर बैठी हुई थी। इसी दौरान उन्हें स्टेज पर शगुन देने के लिए बुलाया गया तो वह पर्स कुर्सी पर रख स्टेज पर चली गई। पीछे से अज्ञात युवकों ने उनका पर्स चोरी कर लिया। जब वह आई तो पर्स गायब था। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पैलेस में आकर सीसीटीवी चेक किए तो तीन युवक पर्स लेकर जाते हुए दिखाई दिए। तीनों आरोपी कौन है और किसकी तरफ से आए थे इसका पता नहीं चल पाया है।
जांच अधिकारी एएसआई जगजीत सिंह ने बताया कि तीन युवक तो सीसीटीवी में कैद हुए हैं। वह किनकी तरफ से आए थे अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। यह भी हो सकता है कि तीनों युवक बिन बुलाए मेहमान हो जो शादी में घुस गए और चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस ने जांच के बाद कॉलेज रोड निवासी गुरविंदर कौर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुरविंदर कौर के मुताबिक, उनके पर्स में पांच तोले सोने का हार, 50 हजार रुपये की नकदी, आठ सौ पौंड, दो मोबाइल फोन थे। जो आरोपी ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरविंदर कौर के मुताबिक उनकी बेटी की शनिवार को चंडीगढ़ रोड स्थित सनराइस पैलेस में शादी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी समारोह में वह स्टेज के सामने कुर्सी पर बैठी हुई थी। इसी दौरान उन्हें स्टेज पर शगुन देने के लिए बुलाया गया तो वह पर्स कुर्सी पर रख स्टेज पर चली गई। पीछे से अज्ञात युवकों ने उनका पर्स चोरी कर लिया। जब वह आई तो पर्स गायब था। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पैलेस में आकर सीसीटीवी चेक किए तो तीन युवक पर्स लेकर जाते हुए दिखाई दिए। तीनों आरोपी कौन है और किसकी तरफ से आए थे इसका पता नहीं चल पाया है।
जांच अधिकारी एएसआई जगजीत सिंह ने बताया कि तीन युवक तो सीसीटीवी में कैद हुए हैं। वह किनकी तरफ से आए थे अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। यह भी हो सकता है कि तीनों युवक बिन बुलाए मेहमान हो जो शादी में घुस गए और चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।