{"_id":"64e34a91610c88a1310fdfd5","slug":"brutal-murder-of-old-man-in-ludhiana-of-punjab-2023-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: नशा बेचने से रोकना बुजुर्ग को पड़ा बहुत भारी, पड़ोसी युवकों ने ईंट मारकर की निर्मम हत्या","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana News: नशा बेचने से रोकना बुजुर्ग को पड़ा बहुत भारी, पड़ोसी युवकों ने ईंट मारकर की निर्मम हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 21 Aug 2023 08:13 PM IST
विज्ञापन
सार
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (देहात) जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि वारदातस्थल पर पहुंचने से पहले ही आरोपी इलाका छोड़ चुके थे। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के गांव धनांसू में रविवार देर रात नशा बेचने से रोकना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। इससे खफा दो सगे भाइयों ने पड़ोसी के साथ मारपीट की और ईंटों से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। जब तक बुजुर्ग संतोख सिंह के परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचाते तब तक उनकी मौत हो गई थी।

Trending Videos
सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में पड़ोसी दोनों सगे भाइयों पर मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संतोख सिंह के बेटे जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी काफी समय पहले से नशा बेचते हैं। उनके पिता पहले भी उन्हें समझाते थे तो आरोपी झगड़ा करते थे लेकिन आरोपियों ने नशा बेचना नहीं छोड़ा। इसके बाद उसके पिता ने रविवार को फिर आरोपियों को समझाया कि नशे से किसी की मौत भी हो सकती है तो वह इस कारोबार को न करें। इसी बात को लेकर सगे भाइयों ने उनके पिता संतोख सिंह पर हमला कर दिया और मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आरोपियों ने ईंटे से हमला कर पिता की हत्या कर दी।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (देहात) जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि वारदातस्थल पर पहुंचने से पहले ही आरोपी इलाका छोड़ चुके थे। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।