जिले में रविवार को हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट पकड़ा गया। यह मामला सेठ मुरलीधर मानसिंह गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में सामने आया। धौलपुर के बसेड़ी गांव का रहने वाला सुनील कुमार गुर्जर यहां एग्जाम देने पहुंचा था, लेकिन तकनीकी मदद से पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस महानिदेशक जयपुर से मिली सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। कोतवाली थानाप्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि बायोमेट्रिक फोटो और फिंगर प्रिंट मिलान के जरिए जांच शुरू की गई। इसमें सामने आया कि सुनील कुमार गुर्जर इस बार कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में 'सुनील कुमार' के नाम से शामिल होने की कोशिश कर रहा था। वह इससे पहले प्री डीएलएडी परीक्षा में भी डमी कैंडिडेट बनकर शामिल हो चुका था।
ये भी पढ़ें: Sirohi News: सिरोही-पाली फोरलेन पर ट्रेवल्स बस पलटी, एक युवक की मौत; 25 यात्री घायल, 13 की हालत गंभीर
पूछताछ में सुनील कुमार ने स्वीकार किया कि गांव के दीपक कुमार के कहने पर वह ये परीक्षा दे रहा था और इसके लिए उसे पैसे भी दिए गए थे औरयोजनाबद्ध तरीके से काम करने के लिए कहा गया था।
डीएसटी टीम के साथ कोतवाली पुलिस ने सुनील कुमार को परीक्षा समाप्त होने के बाद पकड़ लिया और उसके खिलाफ जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर भरतपुर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला गंभीर है और इसकी जांच प्राथमिकता के साथ की जा रही है।
पुलिस ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे हमेशा अपनी सही पहचान से ही परीक्षा में भाग लें और किसी भी धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही तकनीकी व्यवस्था के तहत बायोमेट्रिक फोटो और फिंगर प्रिंट मिलान प्रक्रिया को और अधिक सख्त किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।