सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara News: Bhaiyaji Joshi says India's future will be safe only by traditions of villages

Bhilwara News: भैयाजी जोशी बोले- गांवों की परंपराओं से ही सुरक्षित होगा भारत का भविष्य, दिलावर ने क्या कहा?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Sat, 30 Aug 2025 09:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Bhilwara News: भैयाजी जोशी ने कहा कि प्राचीन समय में गांव आत्मनिर्भर हुआ करते थे और उनकी हर जरूरत गांव में ही पूरी हो जाती थी। औद्योगीकरण ने इस व्यवस्था को कमजोर किया है। वहीं, मदन दिलावर ने कहा कि अगर हमें जिंदा रहना है, तो गौ माता को भी जिंदा रखना होगा।

Bhilwara News: Bhaiyaji Joshi says India's future will be safe only by traditions of villages
आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भैयाजी जोशी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सरकार्यवाह सुरेश चंद्र (भैयाजी) जोशी ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। उन्होंने कहा कि गांवों की परंपराएं, आत्मनिर्भरता और आपसी सहयोग ही वह ताकत है, जिससे देश का भविष्य सुरक्षित रह सकता है। औद्योगीकरण और आधुनिकता ने समाज को नई दिशा दी है, लेकिन संतुलन खोने से कई संकट खड़े हुए हैं। इसलिए अब जरूरी है कि विज्ञान और प्रकृति के बीच सामंजस्य कायम कर जीवन को संतुलित दिशा दी जाए। शनिवार को आरसीएम वर्ल्ड, भीलवाड़ा में आयोजित सुविचार अभियान की द्वि-दिवसीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं।

loader
Trending Videos

 
‘गांवों की आत्मनिर्भरता ही असली ताकत’
भैयाजी जोशी ने कहा कि प्राचीन समय में गांव आत्मनिर्भर हुआ करते थे और उनकी हर जरूरत गांव में ही पूरी हो जाती थी। औद्योगीकरण ने इस व्यवस्था को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि भारत में कॉर्पोरेट मार्केट आया है, लेकिन कृषि उत्पादन के क्षेत्र में कॉर्पोरेटाइजेशन नहीं हुआ। किसान तभी मजबूत होगा, जब उसकी जमीन और उत्पादन पर उसका नियंत्रण होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
‘प्रकृति से छेड़छाड़ ने बढ़ाए संकट’
उन्होंने कहा कि भारत की जलवायु कश्मीर से कन्याकुमारी तक विविधतापूर्ण है, लेकिन उद्योग प्रधान व्यवस्था ने प्रकृति के साथ अन्याय किया है। भूमिगत जल, नदियां और वायु प्रदूषित हो चुकी हैं। उन्होंने सवाल किया, आज हवा बनाने वाली कोई फैक्ट्री नहीं है, ऐसे में हवा में घुलते जहर से इंसान कैसे बचेगा?

यह भी पढ़ें- Jaipur News: पूर्व CM ने बेनीवाल-किरोड़ी पर लगाया सरकार गिराने का आरोप, मीणा बोले- असली सूत्रधार तो गहलोत खुद
 
भैयाजी जोशी ने चेताया कि जब से विज्ञान प्रकृति के विपरीत चला है, समस्याएं बढ़ी हैं। भारतीय चिंतन हमेशा जितनी आवश्यकता उतना ही उपभोग के सिद्धांत पर आधारित रहा है और यही विचार आज दुनिया को भारत से सीखने की जरूरत है।
 
पर्यावरण संरक्षण पर शिक्षा मंत्री की चिंता
संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार और समाज दोनों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने चारागाहों के विकास और वृक्षारोपण पर जोर दिया। दिलावर ने कहा कि विलायती बबूल ने राजस्थान की गोचर भूमि को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। पशु इसमें चर नहीं पाते। इसका उन्मूलन करना समय की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि रासायनिक खादों के प्रयोग से धरती माता का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। अगर हमें जिंदा रहना है, तो गौ माता को भी जिंदा रखना होगा। गोबर और गोमूत्र का उपयोग ही धरती और चारागाहों को बचा सकता है।
 
तुलसी पौधे से हुआ शुभारंभ, जुटे जनप्रतिनिधि
संगोष्ठी का शुभारंभ तुलसी के पौधे में जलार्पण कर किया गया। इस अवसर पर प्रांत कार्यवाह डॉ. शंकर लाल माली, भीलवाड़ा कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु, आरसीएम वर्ल्ड डायरेक्टर तिलोकचंद छाबड़ा, ग्राम विकास सहसंयोजक शंभू गिरी और क्षेत्र संघ चालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। मंच पर उपस्थित अतिथियों का परिचय विनोद मेलाना ने दिया, जबकि सुविचार अभियान गीत का वाचन डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमार ने किया। संचालन पोखर गुर्जर और घासीराम ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री, क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह राठौड़, क्षेत्र गो सेवा प्रमुख राजेंद्र पामेचा और क्षेत्र ग्राम विकास संयोजक मुकेश कलवार भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Udaipur News: गोरा बनाने के बहाने पत्नी को जला दिया था जिंदा, कोर्ट ने सुनाई हैवान पति को खौफनाक सजा; जानें...
 
जनप्रतिनिधियों में भरतपुर सांसद रंजीता कोली, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, डॉ. लालाराम बेरवा, गोपीचंद मीणा, उदयलाल भड़ाना और लादूलाल पितलिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed