{"_id":"695b6d0a592b821c88009131","slug":"elderly-woman-from-chandigarh-victim-of-cyber-fraud-amounting-to-five-lakh-rupees-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: बुजुर्ग महिला की एक गलती... और लुट गए पेंशन के लाखों रुपये, डेढ़ घंटे में पूरा खाता साफ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Chandigarh: बुजुर्ग महिला की एक गलती... और लुट गए पेंशन के लाखों रुपये, डेढ़ घंटे में पूरा खाता साफ
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 05 Jan 2026 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ की बुजुर्ग महिला के साथ साइबर क्राइम हुआ है। शातिरों ने महिला के खाते से उनकी पेंशन की पूरी रकम चंद घंटों में उड़ा ली। बुजुर्ग महिला को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके साथ इस तरह धोखाधड़ी हो जाएगी।
साइबर क्राइम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साइबर ठगों ने गूगल सर्च इंजन को भी अपना जाल बना लिया है। ताजा मामला सेक्टर-41 निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला से जुड़ा है, जिसके खाते से ठगों ने 5.02 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़िता सविता बाला ने गूगल सर्च के जरिए पीएनबी की फर्जी मोबाइल एप डाउनलोड की थी। इसी के बाद उनके खाते से रकम निकाल ली गई।
Trending Videos
पीड़िता ने सेक्टर-17 स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस बैंक खाते से जुड़े लेन-देन की जांच कर रही है। सविता बाला ने बताया कि वह मोहाली स्थित नाइलिट कंप्यूटर सेंटर से सेवानिवृत्त हैं। 30 दिसंबर को उन्होंने सेक्टर-23 स्थित पीएनबी एटीएम से 25 हजार रुपये निकाले थे। दोपहर करीब 2.30 बजे वह बाजार गईं और शाम 4.00 बजे घर लौटकर जब पीएनबी एप चेक की तो खाते में जीरो बैलेंस दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर ठगी की सूचना दी और इसके बाद बैंक पहुंचीं। अगले दिन 31 दिसंबर को उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने 27 दिसंबर को गूगल सर्च इंजन के माध्यम से पीएनबी एप डाउनलोड की थी। साइबर थाना पुलिस ने उन्हें बताया कि यह एप फर्जी थी। उनके खाते में सरकारी नौकरी की पेंशन आती थी और करीब 5 लाख 2 हजार रुपये जमा थे।