{"_id":"651c6946036f991bc20e1df9","slug":"hindu-leader-died-in-road-accident-in-ludhiana-2023-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, हिंदू नेता की मौत, घायल दो दोस्त निजी अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, हिंदू नेता की मौत, घायल दो दोस्त निजी अस्पताल में भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 04 Oct 2023 12:59 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत भूषण दोनों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। जब कार लाडोवाल के पास पहुंची तो रफ्तार तेज होने के कारण कार बेकाबू हो गई। कार कौन चला रहा था, इसका अभी कुछ पता नहीं है। भारत भूषण के परिवार को सूचित कर दिया है।

मृतक की फाइल फोटो और क्षतिग्रस्त कार।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लाडोवाल टोल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह करीब चार बजे एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर खंभे से जा टकराई। हादसे में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के सिटी प्रधान भारत भूषण (31) की मौत हो गई, जबकि साथ मौजूद उसके दो दोस्त घायल हो गए। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। गाड़ी पहले यूनिपोल से टकराई और बाद में खंभे से टकरा कर पलट गई।

Trending Videos
आसपास के लोगों ने टक्कर के बाद घायलों को बाहर निकाला लेकिन एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो को लोगों ने निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जांच अधिकारी सुरिंदर पाल ने बताया कि भारत भूषण कोरियर का काम करता था। वह अपने दोस्त फगवाड़ा निवासी मनी और जालंधर निवासी मुकेश के साथ ऑल्टो कार में सवार होकर वृंदावन माथा टेकने गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह सुबह चार बजे के आसपास लाडोवाल के पास पहुंचे। भारत भूषण दोनों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। जब कार लाडोवाल के पास पहुंची तो रफ्तार तेज होने के कारण कार बेकाबू हो गई। कार कौन चला रहा था, इसका अभी कुछ पता नहीं है। भारत भूषण के परिवार को सूचित कर दिया है।