{"_id":"605ccc82a1c63e4c6e58ada9","slug":"kisan-andolan-news-a-farmer-murdered-in-bahadurgarh-of-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"टीकरी बॉर्डर पर वारदात : कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
टीकरी बॉर्डर पर वारदात : कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 25 Mar 2021 11:34 PM IST
विज्ञापन
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस और एफएसएल टीम।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
कृषि कानूनों के विरोध में टीकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के पड़ाव में बहादुरगढ़ के नए बस स्टैंड के निकट एक आंदोलनकारी किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक का खून से लथपथ शव नए बस स्टैंड के पीछे नाले के पास मिला है। मृतक की गर्दन पर तेजधार हथियार के गहरे घाव हैं। तय माना जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है।
Trending Videos
मृतक की पहचान बठिंडा जिले के 61 वर्षीय हाकम सिंह के रूप में की गई है। पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है। इस घटना के पीछे क्या वजह रही है और इसमें किसका हाथ है इस बारे अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए बस अड्डा परिसर में चार महीने से किसान ठहरे हैं। देर शाम लघुशंका आदि से निवृत्त होने के लिए बस अड्डे के पीछे गए किसानों की नजर लाश पर पड़ी तो हैरान रह गए। उन्होंने दूसरे किसानों को बताया। मौके पर तुरंत किसानों की भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। डीएसपी पवन कुमार, थाना शहर प्रभारी विजय कुमार और सेक्टर-9 पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी मौके पर पहुंच सुबूत जुटाने की कोशिश की। मृतक के कपड़ों की जेब में एक आधार कार्ड भी मिला है। इस पर हाकम सिंह, गांव पाटी फुदू बालो, जिला बठिंडा, पंजाब लिखा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है कि हाकम सिंह की किसी के साथ रंजिश रही होगी। डीएसपी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस इस संबंध में कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है। किसान यहां कब से ठहरा हुआ था, उसकी किसी से कोई रंजिश तो नहीं थी सहित अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।