{"_id":"6915bcbe66ac10941d0846ac","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1096-1469621-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: एपीके फाइल भेज कर साइबर ठग ने मोबाइल किया हैक, खाते से निकाले 5.46 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: एपीके फाइल भेज कर साइबर ठग ने मोबाइल किया हैक, खाते से निकाले 5.46 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
- बैंक पहुंचने पर पीड़ित को हो सकी जानकारी
- साइबर क्राइम पुलिस ने दर्ज किया केस
लखनऊ। साइबर ठग ने आलमबाग के कैलाशपुरी निवासी अनूप कुमार को एपीके फाइल भेज कर उनका मोबाइल हैक कर खाते से 5.46 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित को घटना की जानकारी छह दिन बाद बैंक पहुंचने पर हुई। अनूप की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
अनूप के मुताबिक एक सितंबर को उनके व्हाट्सएप पर एपीके फाइल आई थी। फाइल को अनजाने में खोलने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उन्हाेंने काफी देर तक मोबाइल खोलने की कोशिश की मगर कुछ नहीं हुआ। छह सितंबर को उनका मोबाइल फिर से ऑन हो गया। मगर उन्हें कोई संदेह नहीं हुआ। अनूप ने बताया कि जब वह अगले दिन पासबुक में इंट्री कराने पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से एक से छह सितंबर तक कई बार में 5.46 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित के मुताबिक ट्रांजेक्शन का उनके पास कोई मेसेज भी नहीं आया। इस बीच किसी काम के चलते अनूप को बाहर जाना पड़ गया। वहां से लौट कर आने पर उन्होंने बीते सोमवार को साइब क्राइम थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव के मुताबिक जिस नंबर से अनूप को एपीके फाइल भेजी गई थी। उसके बारे में सर्विलांस सेल के जरिये पता लगाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन