{"_id":"6915d1f8a43aa19f3400cb70","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1065-1469811-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: जंबूरी को लेकर 150 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: जंबूरी को लेकर 150 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगेगी
विज्ञापन
विज्ञापन
जंबूरी को लेकर 150 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगेगी
50 डॉक्टर होंगे तैनात, तीन पॉली में लगेगी ड्यूटी
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी को
लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी अंतिम दौर में हैं। अफसरों ने डॉक्टर व
पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी तय कर दी हैं। सीएमओ का कहना है आयोजन स्थल पर
डॉक्टर व स्टाफ की ड्यूटी आगामी 20 नवंबर से लगना प्रस्तावित है।
जंबूरी का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो
क्षेत्र में प्रस्तावित है। जिसमें देश भर से लगभग 30,000 स्काउट-गाइड एवं
यूनिट लीडर्स और 1500 विदेशी प्रतिभागियों के आने की संभावना है। इस बड़े
और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी अंतिम
दौर में हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया डिफेंस एक्सपो में 100 बेड का
अस्थायी अस्पताल बनेगा। इसमें 50 बेड पुरुष व 50 बेड महिला के रहेंगे। इसके
अलावा 15 डिस्पेंसरी बनेगी। जो दिन के वक्त ही एक्टिव रहेंगी। अस्पताल
संचालन के लिए फिजिशियन, सर्जन, आर्थोपैडिक मिलाकर 50 डॉक्टरों की ड्यूटी
लगाई जा रही है। इसके अलावा नर्स, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, फार्मासिस्ट
की संख्या करीब 100 रखी गई है। तीन पॉली में ड्यूटी लगाई जा रही है।
एंबुलेंस रिजर्व में रहेंगी। नजदीक के अस्पताल-संस्थान में आईसीयू
बेड,सामान्य बेड रिजर्व रहेंगे ताकि आपात स्थिति में आसानी से निपटा जा सके।
Trending Videos
50 डॉक्टर होंगे तैनात, तीन पॉली में लगेगी ड्यूटी
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी को
लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी अंतिम दौर में हैं। अफसरों ने डॉक्टर व
पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी तय कर दी हैं। सीएमओ का कहना है आयोजन स्थल पर
डॉक्टर व स्टाफ की ड्यूटी आगामी 20 नवंबर से लगना प्रस्तावित है।
जंबूरी का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो
क्षेत्र में प्रस्तावित है। जिसमें देश भर से लगभग 30,000 स्काउट-गाइड एवं
यूनिट लीडर्स और 1500 विदेशी प्रतिभागियों के आने की संभावना है। इस बड़े
और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी अंतिम
दौर में हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया डिफेंस एक्सपो में 100 बेड का
अस्थायी अस्पताल बनेगा। इसमें 50 बेड पुरुष व 50 बेड महिला के रहेंगे। इसके
अलावा 15 डिस्पेंसरी बनेगी। जो दिन के वक्त ही एक्टिव रहेंगी। अस्पताल
संचालन के लिए फिजिशियन, सर्जन, आर्थोपैडिक मिलाकर 50 डॉक्टरों की ड्यूटी
लगाई जा रही है। इसके अलावा नर्स, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, फार्मासिस्ट
की संख्या करीब 100 रखी गई है। तीन पॉली में ड्यूटी लगाई जा रही है।
एंबुलेंस रिजर्व में रहेंगी। नजदीक के अस्पताल-संस्थान में आईसीयू
बेड,सामान्य बेड रिजर्व रहेंगे ताकि आपात स्थिति में आसानी से निपटा जा सके।