सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Man trying to enter ambala air force station arrested by Police

Haryana: अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में घुसपैठ की कोशिश, यहीं तैनात हैं राफेल, यूपी का शख्स गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Thu, 12 Jan 2023 08:34 AM IST
सार

अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने इस मामले की जांच निरीक्षक गुलशन कुमार को दी है। उन्हें निर्देश दिया है कि मामले की गहनता से जांच करें और अगर इस मामले में कोई अन्य संलिप्त हो तो तुरंत गिरफ्तार करें। 

विज्ञापन
Man trying to enter ambala air force station arrested by Police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में रस्सी के सहारे दीवार फांदने की कोशिश करने वाले रामू को बुधवार को एयरफोर्स अधिकारियों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। यह एयरफोर्स स्टेशन अतिसंवेदनशील स्टेशनों में शामिल है। यहां पर राफेल लड़ाकू विमान भी तैनात है। इस कारण से यहां पर चौकसी काफी बढ़ा दी गई है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 



थाना पंजोखरा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के थाना जमानिया के गांव राजपुर गौरा निवासी आरोपी रामू को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंबाला छावनी के गांव धनकौर स्थित एयरफोर्स स्टेशन के पास मंगलवार की मध्य रात्रि को आरोपी एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान आरोपी सीसीटीवी में आ गया और इसके बाद एयरफोर्स सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन




इसके बाद डायल 112 और थाना पंजोखरा को घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद थाना पंजोखरा प्रभारी व डायल 112 की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू किया। पुलिस को आरोपी के पास से रस्सी मिली, जिस पर गांठें लगी हैं। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरफोर्स स्टेशन के सुरक्षाकर्मी आरोपी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए और शुरुआती पूछताछ के बाद एयरफोर्स स्टेशन कर्मियों ने बुधवार को लिखित शिकायत थाना पंजोखरा में दर्ज कराई है। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पंजोखरा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेने की पुलिस अब तैयारी कर रही है। अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने इस मामले की जांच निरीक्षक गुलशन कुमार को दी है। उन्हें निर्देश दिया है कि मामले की गहनता से जांच करें और अगर इस मामले में कोई अन्य संलिप्त हो तो तुरंत गिरफ्तार करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed