{"_id":"690354be00851e92fc0976c7","slug":"chhindwara-family-alleges-death-of-innocent-person-due-to-kapha-syrup-in-chhindwara-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3571538-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cough Syrup: छिंदवाड़ा में फिर एक मासूम की मौत, परिजनों ने आयुर्वेदिक कफ सिरप को बताया वजह, जांच टीम गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cough Syrup: छिंदवाड़ा में फिर एक मासूम की मौत, परिजनों ने आयुर्वेदिक कफ सिरप को बताया वजह, जांच टीम गठित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 30 Oct 2025 07:09 PM IST
सार
छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में दूषित कफ सिरप से छह माह की बच्ची की मौत का मामला सामने आया। परिजनों ने सिरप को जहरीला बताया। प्रशासन ने जांच टीम गठित कर सैंपल जांच के आदेश दिए। हाल ही में कोल्ड्रिफ सिरप से 24 बच्चों की मौत के बाद यह नई घटना फिर दहशत फैला रही है।
विज्ञापन
मासूम बच्ची की मौत कफ सिरप से होना बताया जा रहा है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बिछुआ में एक बार फिर दूषित कफ सिरप से बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। छह महीने की बच्ची रोही मिनोटे की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने स्थानीय मेडिकल स्टोर से खरीदे आयुर्वेदिक कफ सिरप को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बिछुआ निवासी संदीप मिनोटे की बच्ची रोही को सोमवार को सर्दी-बुखार हुआ था। डॉक्टर को दिखाने के बजाय परिवार वालों ने खुद ही स्थानीय मेडिकल स्टोर से कफ सिरप लेकर बच्ची को पिला दिया। सिरप देने के चार दिन बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल बिछुआ लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- कोल्ड्रिफ केस में नया मोड़, डॉक्टर की पत्नी ज्योति सोनी बनी आरोपी; 66 बोतलें अब भी गायब
बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि कफ सिरप जहरीला था और अस्पताल में भी इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि मेडिकल स्टोर से खरीदी गई दवा के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएं और स्टोर की आपूर्ति श्रृंखला की भी पड़ताल की जाए।
मर्ग कायम, रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई
बिछुआ टीआई ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम किया गया है। फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
24 बच्चों की मौत से दहशत में लोग
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा जिले में दूषित कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। अब इस नई घटना ने फिर लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया है। क्षेत्र में चर्चा है कि प्रशासन की सख्ती के बावजूद घटिया दवाओं की बिक्री अब भी जारी है। लोगों ने मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, बिछुआ निवासी संदीप मिनोटे की बच्ची रोही को सोमवार को सर्दी-बुखार हुआ था। डॉक्टर को दिखाने के बजाय परिवार वालों ने खुद ही स्थानीय मेडिकल स्टोर से कफ सिरप लेकर बच्ची को पिला दिया। सिरप देने के चार दिन बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल बिछुआ लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कोल्ड्रिफ केस में नया मोड़, डॉक्टर की पत्नी ज्योति सोनी बनी आरोपी; 66 बोतलें अब भी गायब
बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि कफ सिरप जहरीला था और अस्पताल में भी इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि मेडिकल स्टोर से खरीदी गई दवा के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएं और स्टोर की आपूर्ति श्रृंखला की भी पड़ताल की जाए।
मर्ग कायम, रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई
बिछुआ टीआई ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम किया गया है। फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
24 बच्चों की मौत से दहशत में लोग
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा जिले में दूषित कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। अब इस नई घटना ने फिर लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया है। क्षेत्र में चर्चा है कि प्रशासन की सख्ती के बावजूद घटिया दवाओं की बिक्री अब भी जारी है। लोगों ने मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

मासूम बच्ची और परिजन

कमेंट
कमेंट X