{"_id":"575e6a334f1c1b273e11bfa1","slug":"murder-girl-murder-girlfriend-murder-crime-rewari-murder-haryana-murder-rewari-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"एकतरफा प्यार में आशिक ने युवती को चाकू मार खुद निगला जहर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
एकतरफा प्यार में आशिक ने युवती को चाकू मार खुद निगला जहर
ब्यूरो/अमर उजाला, रेवाड़ी(हरियाणा)
Updated Mon, 13 Jun 2016 06:19 PM IST
विज्ञापन

एकतरफा प्यार में युवक ने लड़की को मारा चाकू
- फोटो : अमर उजाला

हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर है। यहां आज सुबह एकतरफा प्यार में आशिक ने युवती को चाकू मार खुद जहर निगल लिया। वारदात, रेवाड़ी के हंसनगर में हुई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस फिलहाल कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 29 वर्षीय युवती एक एनजीओ में सर्वेयर का काम करती है, जबकि आरोपी बबलू (31) शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी ने उसे छोड़ रखा है। युवती एनजीओ के सर्वे के लिए जा रही थी। वह जैसे ही हंस नगर फाटक के पास पहुंची तो युवक ने उसे रोककर पेट में चाकू मार दिया। आसपास के लोगों ने बबलू को पकड़ लिया लेकिन उसने जहर खा रखा था।
वह लोगों को धमकी देने लगा कि मैंने जहर खा रखा है, मुझे पकड़कर रखोगे तो तुम भी फंस जाओगे। यह सुनकर लोगों ने बबलू को छोड़ दिया। आसपास के लोगों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बबलू ने एकतरफा प्यार में ऐसा कदम उठाया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक 29 वर्षीय युवती एक एनजीओ में सर्वेयर का काम करती है, जबकि आरोपी बबलू (31) शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी ने उसे छोड़ रखा है। युवती एनजीओ के सर्वे के लिए जा रही थी। वह जैसे ही हंस नगर फाटक के पास पहुंची तो युवक ने उसे रोककर पेट में चाकू मार दिया। आसपास के लोगों ने बबलू को पकड़ लिया लेकिन उसने जहर खा रखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह लोगों को धमकी देने लगा कि मैंने जहर खा रखा है, मुझे पकड़कर रखोगे तो तुम भी फंस जाओगे। यह सुनकर लोगों ने बबलू को छोड़ दिया। आसपास के लोगों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बबलू ने एकतरफा प्यार में ऐसा कदम उठाया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।