{"_id":"5c4e8451bdec224d9d194fa5","slug":"old-currency-of-72-lakh-recovered-from-car-on-national-highway-pinjore-two-arrest","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पिंजौरः नेशनल हाईवे पर कार में मिली 72 लाख की पुरानी करंसी, दो शख्स गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पिंजौरः नेशनल हाईवे पर कार में मिली 72 लाख की पुरानी करंसी, दो शख्स गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पिंजौर
Published by: खुशबू गोयल
Updated Mon, 28 Jan 2019 10:14 AM IST
विज्ञापन

पुरानी करेंसी के साथ दो गिरफ्तार
विज्ञापन
पिंजौर पुलिस ने पिंजौर-पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाकर करीब 72 लाख रुपये की पुरानी भारतीय करंसी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विक्रमजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह, कर्मवीर पुत्र हरपाल सिंह को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
मुख्य आरोपी से शिमला में हुई थी मुलाकात
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता विक्रमजीत सिंह टांगरी पुत्र रणवीर टांगरी निवासी लुधियाना पंजाब ने बताया कि करीब 7 दिन पहले वह अपने साथियों के साथ शिमला घूमने गया हुआ था। वे जिस होटल में ठहरे हुए थे उसी होटल में उसकी बातचीत आरोपी करणवीर से हुई। बातचीत के दौरान उसने बताया कि उसके साथ जो व्यक्ति आए हुए हैं वह मनी एक्सचेंज का काम करते हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 जनवरी को शिमला से वापिस आने के बाद आरोपी करणवीर का उसके पास फोन आया कि आपके पास बड़ी कंपनी है और सरकार ने लुधियाना की बड़ी कंपनियों को पुरानी करंसी बदलने की अनुमति दे रखी है।
आरोपी ने बताया कि उसके जानकारों के पास काफी मात्रा में पुरानी करंसी मौजूद है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि वह उसे एक करोड़ की पुरानी करंसी बदलवाने के लिए 15 लाख रुपये देगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने एक जानकार राकेश का नंबर आरोपी को देते हुए उससे संपर्क करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने राकेश को आगाह कर दिया था कि आरोपी गलत काम में संलिप्त है और जैसे ही सुनिश्चित हो जाएगा कि आरोपी गलत काम करते हैं तो वे पुलिस को पुरानी करंसी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करवा देंगे।

Trending Videos
मुख्य आरोपी से शिमला में हुई थी मुलाकात
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता विक्रमजीत सिंह टांगरी पुत्र रणवीर टांगरी निवासी लुधियाना पंजाब ने बताया कि करीब 7 दिन पहले वह अपने साथियों के साथ शिमला घूमने गया हुआ था। वे जिस होटल में ठहरे हुए थे उसी होटल में उसकी बातचीत आरोपी करणवीर से हुई। बातचीत के दौरान उसने बताया कि उसके साथ जो व्यक्ति आए हुए हैं वह मनी एक्सचेंज का काम करते हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 जनवरी को शिमला से वापिस आने के बाद आरोपी करणवीर का उसके पास फोन आया कि आपके पास बड़ी कंपनी है और सरकार ने लुधियाना की बड़ी कंपनियों को पुरानी करंसी बदलने की अनुमति दे रखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने बताया कि उसके जानकारों के पास काफी मात्रा में पुरानी करंसी मौजूद है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि वह उसे एक करोड़ की पुरानी करंसी बदलवाने के लिए 15 लाख रुपये देगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने एक जानकार राकेश का नंबर आरोपी को देते हुए उससे संपर्क करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने राकेश को आगाह कर दिया था कि आरोपी गलत काम में संलिप्त है और जैसे ही सुनिश्चित हो जाएगा कि आरोपी गलत काम करते हैं तो वे पुलिस को पुरानी करंसी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करवा देंगे।
तलाशी में मिले 1000, 500, 100 के नोट
शिकायतकर्ता ने बताया कि 26 जनवरी को जब अमरावती एनक्लेव पिंजौर आया हुआ था राकेश ने उसे जानकारी दी कि आरोपी करणवीर अपने साथी के साथ पंचकूला में पुरानी करंसी देने आएगा और हो सकता है कि उसके पास काफी मात्रा में पुराने नोट होंगे। शिकायतकर्ता की सूचना के आधार पर पिंजौर पुलिस ने अमरावती एनक्लेव के समीप हाइवे पर नाकाबंदी कर दी, इस दौरान पंचकूला की ओर से आ रही ब्रेजा कार को रुकवाया गया जिसमें चालक सहित दो लोग मौजूद थे।
पुलिस के पूछने पर चालक ने अपना नाम विक्रमजीत सिह निवासी मुस्ताकगंज कदवई नगर लुधियाना पंजाब व कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कर्मबीर गांव समानाबाहु थाना भुटाना जिला करनाल हरियाणा बताया। सूचना के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो एक बैग से भारी मात्रा में 1000 व 500 रुपये के प्रचलन से बाहर पुरानी करंसी के नोट बरामद हुए। बरामद होने वाले नोटों में 1000 के कुल 6700 नोट थे जिनकी कीमत 67 लाख रुपये है। इसके अलावा 500 और 100 रुपये के नोट भी बरामद हुए जिनकी कुल कीमत 4 लाख 95 हजार रुपये है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर और भारत सरकार द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 188, 120 बी के तहत आरोपी विक्रमजीत सिंह, कर्मवीर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
पुलिस के पूछने पर चालक ने अपना नाम विक्रमजीत सिह निवासी मुस्ताकगंज कदवई नगर लुधियाना पंजाब व कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कर्मबीर गांव समानाबाहु थाना भुटाना जिला करनाल हरियाणा बताया। सूचना के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो एक बैग से भारी मात्रा में 1000 व 500 रुपये के प्रचलन से बाहर पुरानी करंसी के नोट बरामद हुए। बरामद होने वाले नोटों में 1000 के कुल 6700 नोट थे जिनकी कीमत 67 लाख रुपये है। इसके अलावा 500 और 100 रुपये के नोट भी बरामद हुए जिनकी कुल कीमत 4 लाख 95 हजार रुपये है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर और भारत सरकार द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 188, 120 बी के तहत आरोपी विक्रमजीत सिंह, कर्मवीर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।