{"_id":"64cf36c5b635c2350f0650f3","slug":"two-year-old-child-killed-and-two-injured-in-road-accident-in-bahadurgarh-2023-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahadurgarh: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन गंभीर, दो वर्षीय भांजे के सिर से गुजरा पहिया, मौके पर ही मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Bahadurgarh: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन गंभीर, दो वर्षीय भांजे के सिर से गुजरा पहिया, मौके पर ही मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 06 Aug 2023 11:31 AM IST
सार
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दोनों घायलों के बयान पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झज्जर रोड पर गांव नूना माजरा के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो वर्षीय भांजे की मौत हो गई। बच्चे के सिर के ऊपर से ट्रक का पिछला टायर गुजर गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सदर की एचएल सिटी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
Trending Videos
घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव दुल्हेड़ा निवासी योगेश कुमार पुत्र बनी सिंह अपनी बहन द्वारका (दिल्ली) निवासी प्रीति पत्नी रविंद्र व दो वर्षीय भांजे वेदांत को लेकर बाइक पर घर आ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर रोड पर जब वे गांव नूना माजरा की गोशाला के पास पहुंचे तो साथ चल रहे ट्रक ने बाइक को परिचालक साइड से अपनी चपेट में ले लिया। इससे तीनों बाइक से सड़क पर गिर गए और वेदांत के सिर के ऊपर से ट्रक का पिछला टायर गुजर गया। वेदांत की मौके पर ही मौत हो गई। प्रीति और योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने योगेश व प्रीति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दोनों घायलों के बयान पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।