{"_id":"583310de4f1c1bbf04b3a47c","slug":"woman-commit-suicide-was-hurt-by-notbandi-in-jalandhar","type":"story","status":"publish","title_hn":"नोटबंदी के कारण स्कूटी नहीं खरीद पाया चाचा, भतीजी ने की आत्महत्या","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
नोटबंदी के कारण स्कूटी नहीं खरीद पाया चाचा, भतीजी ने की आत्महत्या
ब्यूरो/अमर उजाला, जालंधर
Updated Mon, 21 Nov 2016 08:51 PM IST
विज्ञापन
सुसाइड
- फोटो : Demo Pic
विज्ञापन
जालंधर के स्थानीय सैनिक विहार कॉलोनी में ढिलवां रोड पर थाना रामा मंडी क्षेत्र में नोटबंदी से आहत एक युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती अपने चाचा से स्कूटी मांग रही थी, लेकिन चाचा नोटबंदी का हवाला देकर कुछ समय बाद स्कूटी खरीदने की बात कर रहे थे। इससे युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। रामामंडी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
परहार नामक युवती अपने चाचा के घर रह रही थी। वह बीते कई दिनों से चाचा से उसे एक्टिवा लेकर देने की मांग कर रही थी। चाचा ने नोटबंदी की वजह से अभी एक्टिवा लेकर देने में असमर्थता जताई। इससे परहार काफी परेशान थी और उसने अपनी मांग पूरी न होते देख रविवार रात को पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।
थाना रामामंडी पुलिस मुलाजिमों ने शव को सिविल अस्पताल भेज दिया। एसीपी मनप्रीत ढिल्लों का कहना है कि पुलिस ने इस घटना में किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।
Trending Videos
परहार नामक युवती अपने चाचा के घर रह रही थी। वह बीते कई दिनों से चाचा से उसे एक्टिवा लेकर देने की मांग कर रही थी। चाचा ने नोटबंदी की वजह से अभी एक्टिवा लेकर देने में असमर्थता जताई। इससे परहार काफी परेशान थी और उसने अपनी मांग पूरी न होते देख रविवार रात को पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना रामामंडी पुलिस मुलाजिमों ने शव को सिविल अस्पताल भेज दिया। एसीपी मनप्रीत ढिल्लों का कहना है कि पुलिस ने इस घटना में किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।