सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Cyber fraud in Haryana in the name of CBI and ED

सावधान: CBI और ED के नाम पर हरियाणा में साइबर ठगी, डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बुलाई बैठक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Wed, 06 Mar 2024 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा में साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। शातिर ठग नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। यहां तक की आरोपी अब सीबीआई और ईडी के नाम पर लोगों को झांसे पर ले रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने इन शातिरों से लोगों को सावधान रहने की अपील की। 

Cyber fraud in Haryana in the name of CBI and ED
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा में साइबर ठगों ने ठगी के नए तरीके इजाद कर लिए हैं। अब साइबर ठग खुद को सीबीआई और ईडी का प्रतिनिधि बताकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। इसके अलावा, साइबर अपराधियों द्वारा टीआरएआई अर्थात ट्राई का प्रतिनिधि बताते हुए फोन नंबर बंद करने का डर दिखाकर लोगों के साथ ठगी की जाती है। कई बार साइबर अपराधी रिश्तेदारों के नाम पर तो कभी टास्क बेस्ड फ्रॉड जैसे वर्क फ्रॉम होम का प्रलोभन देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।



हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ साइबर ठगी को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में साइबर अपराध को रोकने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। कपूर ने प्रदेश में बनाए गए साइबर थानों की प्रगति की भी समीक्षा की।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैब और ऑटो पर लेबलिंग काम पूरा

बैठक में कपूर ने महिला सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षकों द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में बताया गया कि महिला सुरक्षा को लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कैब और ऑटो आदि में लेबलिंग का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। बैठक में यह भी बताया गया कि मनचलों को सबक सिखाने के लिए उनके परिजनों के साथ मिलकर उनकी काउंसलिंग की जानी चाहिए।

नशा प्रभावित क्षेत्रों को करें चिन्हित

इसके अलावा, बैठक में नशा मुक्ति अभियान को लेकर किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी थानेदार अपने-अपने थानों अथवा चैकियों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों तथा अन्य क्षेत्रों को चिन्हित करके उसे नशा मुक्ति करें। कपूर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक समय-समय पर नशा मुक्ति केंद्रों की चेकिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां पर कोई अवैध गतिविधियां न चल रही हों।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed