{"_id":"64527773140e70617d09def0","slug":"dead-body-of-indian-national-brought-from-pakistan-via-attari-wagah-border-2023-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: पाकिस्तान की जेल में भारतीय कैदी की मौत, अटारी सीमा के रास्ते लाया गया शव, हिमाचल का था रहने वाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: पाकिस्तान की जेल में भारतीय कैदी की मौत, अटारी सीमा के रास्ते लाया गया शव, हिमाचल का था रहने वाला
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 03 May 2023 08:38 PM IST
सार
जेसीपी अटारी पर तैनात पंजाब पुलिस के प्रोटॉकाल अधिकारी अरुण माहल ने बताया कि आज भारतीय नागरिक का शव भारत लाया गया है। पाकिस्तान में घुसपैठ के आरोप में इन्हें पकड़ा गया था और इनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया था।
विज्ञापन
विपिन कुमार की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले एक भारतीय नागरिक की पाकिस्तान की जेल में मौत हो गई। वह लगभग 10 साल पहले अचानक घर से गायब हो गया था। बुधवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान से उसका शव भारत लाया गया। पाक रेंजर्स ने जीरो लाइन पर शव को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हवाले किया। ऊना (हिमाचल प्रदेश) के नायब तहसीलदार राजन शर्मा और मृतक का भाई चिरंजी लाल और नगर पंचायत के चेयरमैन प्रकाश चंद शव लेने सुबह ही एंबुलेंस से पहुंचे थे। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद परिवारिक सदस्य शव लेकर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए।
Trending Videos
टाहलीवाल नगर पंचायत के वाइस चेयरमैन गुरनाम सिंह ने बताया कि करीब 9-10 साल पहले विपिन कुमार पुत्र गुरदास राम अचानक घर से गायब हो गया था। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। एक माह पहले इंटेलिजेंस ने परिवार को सूचना दी कि विपिन पाकिस्तान की जेल में बंद है और अब दो अप्रैल को सूचना दी गई कि उसकी जेल में मौत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं जेसीपी अटारी पर तैनात पंजाब पुलिस के प्रोटॉकाल अधिकारी अरुण माहल ने बताया कि आज भारतीय नागरिक का शव भारत लाया गया है। पाकिस्तान में घुसपैठ के आरोप में इन्हें पकड़ा गया था और इनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया था। कुछ समय पहले विपिन की तबीयत खराब हो गई और दो अप्रैल को उपचार के दौरान मौत हो गई थी।