Punjab News: प्रभारी देवेंद्र यादव की सिद्धू को अनुशासन में रहने की नसीहत, कहा- कोई पार्टी से ऊपर नहीं
कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने नवजोत सिंह सिद्धू को अनुशासन मे रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोई भी नेता पार्टी से ऊपर नहीं है। पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ उन्होंने सभी नेताओं को भी अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
विस्तार
पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू की रैलियों को लेकर छिड़ी जंग और लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन के मुद्दों पर नेताओं, ब्लॉक व जिला प्रधानों और पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि वह इसकी पूरी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को सौंपेंगे। सभी मुद्दों पर अंतिम फैसला हाईकमान ही लेगा।
सेक्टर-15 के पंजाब कांग्रेस भवन में गुरुवार को दिनभर जिला प्रधान, लोकसभा समन्वयकों और पार्टी वर्करों के साथ बैठकों के बाद देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू समेत पंजाब कांग्रेस की पूरी लीडरशिप को अनुशासन में रहने की हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि पार्टी के खिलाफ जो भी चलेगा, छोटा हो या बड़ा, सबके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही यादव ने पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटें जीतने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि बीते चार दिन से वह पंजाब में पार्टी के हालात, लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों और पार्टी के भीतर चल रही कठिनाइयों पर सीनियर स्तर से निचले स्तर तक फीडबैक ले चुके हैं।
पंजाब में आप से गठबंधन पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यादव ने कहा कि आप से गठबंधन के बारे में उन्होंने पंजाब कांग्रेस के नेताओं, वर्करों और पदाधिकारियों की राय ले ली है और उन्होंने महसूस किया है कि इस बारे में पंजाब इकाई एकमत नहीं है। इस मुद्दे पर अलग-अलग तरह के विचार सामने आए हैं, जिनकी विस्तृत रिपोर्ट वह हाईकमान को सौंपेंगे और अंतिम फैसला हाईकमान की ओर से ही लिया जाएगा।
पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू को लेकर पार्टी के भीतर छिड़ी जंग पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यादव ने सिद्धू का नाम लिए बिना कहा कि कोई भी पार्टी अनुशासन के बगैर नहीं चल सकती, इसलिए अनुशासन बहुत अहम है। आरंभिक स्तर पर उन्हें सिद्धू के मामले में कुछ गंभीर नजर नहीं आया। वह पिछली रैली के लिए अनुमति लेकर गए थे लेकिन यह बात स्पष्ट है कि कोई भी पार्टी से ऊपर नहीं है। जो भी पार्टी के खिलाफ चलेगा या काम करेगा, वह छोटा वर्कर हो या बड़ा नेता, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सिद्धू द्वारा 21 जनवरी को मोगा में रैली किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल को यादव ने यह कहकर टाल दिया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। एक अन्य सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि पंजाब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है और सभी 13 सीटें जीतकर हाईकमान की झोली में डालेगी। उन्होंने इस मौके पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पोस्टर भी जारी किया।