{"_id":"88c95d466fc9a33c2c6ae5fc6e9955eb","slug":"discount-and-scheme-on-gold-purchasing","type":"story","status":"publish","title_hn":"अक्षय तृतीयाः आज सोना खरीदो और स्कीम पाओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अक्षय तृतीयाः आज सोना खरीदो और स्कीम पाओ
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Fri, 02 May 2014 08:50 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
लोकसभा चुनाव के दौरान ठप सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीया पर फिर से रौनक आ जाएगी। खरीदारी करने वालों के लिए आज अक्षय तृतीया पर ढेरों उपहार और गिफ्ट हैं। यही नहीं, सिटी के ज्वेलर्स ने सोने के मेकिंग चार्ज और स्कीम लागू कर दी हैं।

Trending Videos
चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित रिलायंस, तनिष्क और अन्य ज्वेलर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स ओपन कर दिए हैं। दो मई को अक्षय तृतीया है। इसके लिए सभी ज्वेलर्स ने कंगन, अंगूठियां, हार आदि तैयार करवाएं हैं। चंडीगढ़ सेक्टर-22 के जायरा ज्वेलर्स ने भी अक्षय तृतीया पर ग्राहकों के लिए आफर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तारा ज्वेलर्स मनीमाजरा
डायमंड पर पच्चीस फीसदी आफ
तनिष्क
दस ग्राम गोल्ड की खरीददारी पर फ्री गोल्ड क्वाइन
दस हजार रुपये से ज्यादा डायमंड की खरीद पर फ्री गोल्ड क्वाइन
दो लाख रुपये की डायमंड ज्वेलरी पर बीस फीसदी आफ
पीसी ज्वेलर्स
दस फीसदी डायमंड पर डिस्काउंट
दो लाख से ऊपर की खरीद पर चार फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट
गोल्ड की खरीद पर दस फीसदी मेकिंग पर डिस्काउंट