{"_id":"2459c4b392a727b51f28a6738318dd5f","slug":"district-council-meeting-on-feb-11-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिला परिषद बैठक के लिए मांगा एजेंडा, बैठक 11 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिला परिषद बैठक के लिए मांगा एजेंडा, बैठक 11 को
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 02 Feb 2016 10:39 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जिला परिषद की बैठक के लिए सभी सदस्यों से विकास के एजेंडा मांगा गया है। जिला परिषद की बैठक 11 फरवरी को होगी। परिषद के सदस्य दर्शन सिंह ने बताया कि गांव के विकास के एजेंडा तैयार किया जा रहा है।

Trending Videos
उन्होंने बताया कि गांव में विकास के काम के लिए कई बार सुझाव भेजे गए हैं। लेकिन काम तेजी से नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में विधवा, हैंडिकैप्ड और वृद्धावस्था पेंशन के लिए शिविर लगाए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्मशान घाट तक जाने के लिए रास्ता ठीक किया जाए। गांव में टूटे स्टार्म वाटर पाइप लाइन ठीक कराने सहित गांव के अन्य अधूरे कार्यों पर चर्चा होगी।