{"_id":"6352eb209cbbc936382ea362","slug":"employees-demand-restoration-of-old-pension-scheme-in-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"Old Pension Scheme: पंजाब में पुरानी पेंशन योजना बहाल, अब हरियाणा में कर्मचारी संगठनों ने उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Old Pension Scheme: पंजाब में पुरानी पेंशन योजना बहाल, अब हरियाणा में कर्मचारी संगठनों ने उठाई मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Sat, 22 Oct 2022 12:28 AM IST
सार
सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान जरनैल सिंह सांगवान व महासचिव रामकिशन ने कहा कि 2014 में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय अपने गीता के समान कहे जाने वाले घोषणा पत्र में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पंजाब के समान पेंशन व फैमिली पेंशन देने का वादा किया था लेकिन सरकार बनते ही भाजपा अपने वादे से मुकर गई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में पुरानी पेंशन योजना बहाली के बाद हरियाणा में यह मुद्दा गरमा गया है। कर्मचारी संघों ने एक सुर में कहा कि प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। इस मांग को लेकर पहले भी सर्व कर्मचारी संघ समेत अन्य कर्मचारी संगठन कई बार आंदोलन कर चुके हैं। हरियाणा में एक लाख से अधिक कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना के दायरे में आते हैं।
Trending Videos
सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रधान सुभाष लांबा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर पुरानी स्कीम बहाल करने की मांग की है। संघ ने कहा कि पंजाब की तर्ज पर पेंशनर्स की बेसिक पेंशन में बढ़ोतरी की जाए। हरियाणा में 80 साल की आयु होने पर पेंशनर्स की बेसिक पेंशन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब में 65 साल आयु होने पर 5 प्रतिशत, 70 पर 10 प्रतिशत, 75 पर 15 और 80 साल आयु होने पर 20 प्रतिशत बेसिक पेंशन की बढ़ोतरी होती है। भाजपा ने 2014 के चुनाव घोषणा पत्र में पंजाब के समान वेतनमान व पेंशन का वादा किया था। इसको अभी तक पूरा नहीं किया है। तीन लाख से ज्यादा पेंशनर्स व फैमिली पेंशनर्स में सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ भारी आक्रोश।
वहीं, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान जरनैल सिंह सांगवान व महासचिव रामकिशन ने कहा कि 2014 में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय अपने गीता के समान कहे जाने वाले घोषणा पत्र में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पंजाब के समान पेंशन व फैमिली पेंशन देने का वादा किया था लेकिन सरकार बनते ही भाजपा अपने वादे से मुकर गई।