सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Fake army jawan became vicious and cheated 92 thousand in the name of buying 1300 earbuds

Chandigarh: 1300 के ईयरबड खरीदने के नाम पर ठगे 92 हजार रुपये, फर्जी आर्मी जवान बन की वारदात

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 04 Jul 2023 02:14 AM IST
सार

सेक्टर- 30 में आईएसटीसी में रह रहे मूलरूप से फरीदाबाद के युवक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने 12 नवंबर को 1300 रुपये में ईयरबड बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। अगले दिन एक नंबर से उसे फोन आया और व्यक्ति ने कहा कि वह आर्मी जवान है और ईयरबड खरीदना चाहता है।

विज्ञापन
Fake army jawan became vicious and cheated 92 thousand in the name of buying 1300 earbuds
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओएलएक्स पर ईयरबड बेचने के लिए विज्ञापन देना 19 साल के एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर 92 हजार रुपये का चूना लगाया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता को आरोपी ठग ने आर्मी का जवान बन कर चूना लगाया है। थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

Trending Videos


सेक्टर- 30 में आईएसटीसी में रह रहे मूलरूप से फरीदाबाद के युवक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने 12 नवंबर को 1300 रुपये में ईयरबड बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। अगले दिन एक नंबर से उसे फोन आया और व्यक्ति ने कहा कि वह आर्मी जवान है और ईयरबड खरीदना चाहता है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को कहा कि उसका आर्मी का कार्ड है और उससे सामान्य पेमेंट आसानी से नहीं होती। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शिकायतकर्ता का विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने उसे वीडियो कॉल भी की। वहीं आर्मी का पहचान पत्र भी व्हाट्सएप किया। कार्ड पर उसका नाम साहिल कुमार था। आरोपी ने उसका विश्वास जीत कर कहा कि वह उसे 1300 रुपये भेजे फिर वह उसे 2600 रुपये भेज देगा। शिकायतकर्ता ने उसके खाते में रकम भेज दी। आरोपी ने कहा कि बात नहीं बनी। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता को कहा कि 2780 रुपये भेजे और वह उसे सारी रकम भेज देगा। इस तरह शिकायतकर्ता को बेवकूफ बना आरोपी बार बार दोगुनी रकम मांगता रहा। इस तरह कुल 92 हजार रुपये की ठगी कर ली। खुद को ठगा पाकर शिकायतकर्ता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed