सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Govt gave rs 2.5 lakh compensation to family of deceased girl student in Yamunanagar bus accident

हरियाणा रोडवेज बस हादसा: मृतक छात्रा के परिजनों को मुआवजे का एलान, घायलों का मुफ्त इलाज, सीएम सैनी ने की घोषणा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 06 Nov 2025 05:45 PM IST
सार

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यमुनानगर के प्रतापनगर बस स्टैंड पर वीरवार को हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने दुर्घटना में घायल छात्राओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

विज्ञापन
Govt gave rs 2.5 lakh compensation to family of deceased girl student in Yamunanagar bus accident
यमुनानगर में हादसा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के प्रतापनगर में वीरवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बस में चढ़ने की जल्दी में कई छात्राएं फिसलकर नीचे गिर गईं और 6 छात्राएं बस के पिछले पहियों के नीचे आकर कुचल गईं। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
Trending Videos


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यमुनानगर के प्रतापनगर बस स्टैंड पर वीरवार को हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने दुर्घटना में घायल छात्राओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दिवंगत छात्रा के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


उल्लेखनीय है कि हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर की बस संख्या एचआर 58 GV 6578 पौंटा साहिब से दिल्ली जाते हुए आज सुबह प्रतापनगर बस स्टैंड पर हादसाग्रस्त हो गई। चलती बस में चढ़ने का प्रयास कर रही कुछ छात्राएं नीचे गिर गईं, जिनमें से पांच छात्राएं घायल हो गई तथा एक छात्रा की उपचार के दौरान पीजीआई. चंडीगढ़ में मृत्यु हो गई।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मृतक छात्रा के परिजनों को 2 लाख 50 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि स्वीकृत की है। साथ ही अन्य पांच घायल छात्राओं के लिए 50-50 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि, नि:शुल्क उपचार और चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति भी दी है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन की सभी बसें बीमाकृत हैं, जिससे यात्रियों को किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में बीमा सुरक्षा कवरेज का लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीमा प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता सुनिश्चित की जाए।

सैनी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए तथा जिला प्रशासन मामले पर लगातार निगरानी रखे। उन्होंने अपील की कि छात्र–छात्राएं तथा आम नागरिक यात्रा के दौरान पूर्ण सावधानी बरतें और चलती बस में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed