{"_id":"690c722f49185e6fbe08ac53","slug":"murdered-mother-and-spent-72-hours-with-her-corpse-case-from-byauhari-police-station-area-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3597956-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पहले मां को मार डाला, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पहले मां को मार डाला, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 04:38 PM IST
सार
शहडोल जिले के ब्यौहारी में मानसिक रूप से अस्वस्थ पुत्र ने विवाद के बाद अपनी मां की हत्या कर दी और तीन दिन तक शव के साथ घर में बंद रहा। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आरोपी को गिरफ्तार किया। एफएसएल टीम जांच में जुटी है।
विज्ञापन
शहडोल में बेटे ने अपनी की हत्या कर दी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पुत्र अपनी मां की निर्मम हत्या करने के बाद उसी कमरे में तीन दिनों तक शव के साथ सोता और खाता-पीता रहा। लगभग 72 घंटे गुजरने के बाद जब उस घर का दरवाजा नहीं खुला और मां बेटे में से कोई भी बाहर नहीं निकला, तब पड़ोसियों द्वारा संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई। जब मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घर का दरवाजा खुलवाया। और जब पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हुए तो वहाँ का माज़रा देखकर भौचक रह गए। पुलिस ने देखा कि घर के अंदर एक महिला की लाश पड़ी हुईं है और उसका पुत्र उसी कमरे में आराम से लेटा हुआ था।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- बच्चों के सामने ही मां की हत्या, बेरहम पिता ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरकछ निवासी सविता बाई कोल पति विनोद कोल (40) अपने एक जवान पुत्र राजकुमार कोल के साथ रहती थी। पुत्र की मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है। इस बीच बीते 4 नवंबर को मां एवं बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिस पर बेटे ने किसी वजनी चीज से मां के सिर में वार कर दिया। वार इतना तेज था कि मां की कुछ ही देर में घर के अंदर मौत हो गई। मां की लाश देखकर घबराए हुए पुत्र ने अंदर से दरवाजा बंद लिया। इस तरह तीन दिनों तक वह मां की लाश के साथ उसी कमरे में मौजूद रहा। घर में जो कुछ था वही पकाता और ख़ाता रहा।
ये भी पढ़ें- प्यार के खातिर रुखसार बनी वंशिका, मंदिर में लिए सात फेरे; दूल्हा-दुल्हन को सौंपी गईं रामायण
जब तीन दिनों तक घर का दरवाजा नहीं खुला और मां बेटे में से कोई बाहर नहीं निकला तब पड़ोसियों द्वारा शंका के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है। आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया गया है। मौके पर एफएसएल की टीम भी आई है, मामले की हम जांच कर रहे हैं।