{"_id":"690c3a43b3a9dc81c808cd83","slug":"mandla-news-man-beats-wife-to-death-in-front-of-children-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: बच्चों के सामने ही मां की हत्या, बेरहम पिता ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: बच्चों के सामने ही मां की हत्या, बेरहम पिता ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:35 AM IST
सार
बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता शराब पी रहे थे। पिता ने खाना मांगा और मां ने खाना नहीं परोसा। फिर पिता ने गुस्से में आकर बांस के डंडे से मां को मारना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के निवास थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में एक घरेलू विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि एक पति ने अपने मासूम बच्चों के सामने ही पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Trending Videos
बच्चों ने देखी मां की हत्या
यह दुखद घटना देर रात हुई, जिसकी सूचना बुधवार सुबह निवास पुलिस को मिली। पुलिस के अनुसार आरोपी पति की पहचान अजय चौधरी (33 वर्ष) और मृतका की पहचान रश्मि चौधरी (32 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी अजय चौधरी ने यह जघन्य कृत्य अपने 10 वर्षीय बेटे और 8 वर्षीय बेटी के सामने अंजाम दिया। 10 वर्षीय बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता शराब पी रहे थे। जब पिता ने खाना मांगा और मां ने खाना नहीं परोसा, तो पिता ने गुस्से में आकर बांस के डंडे से मां को मारना शुरू कर दिया। बेटे ने बताया कि इसके बाद क्या हुआ, उसे ठीक से याद नहीं, क्योंकि वह लोगों को बुलाने चला गया था, लेकिन लोगों ने उसे रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - ड्यूटी पर गए नहीं, फिर भी लगती रही हाजिरी, तकनीक को चकमा देखने में डॉक्टर निकले 'मास्टर', जानें कैसे
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वर्षा पटेल अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति अजय चौधरी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने पुष्टि की कि प्रारंभिक जांच में हत्या का मुख्य कारण घरेलू विवाद सामने आया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी अजय चौधरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के हर पहलू की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि विवाद इतना क्यों बढ़ा। बच्चों को घटना के सदमे से बाहर निकालने के लिए भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं। यह घटना परिवार के सदस्यों के बीच बढ़ते घरेलू हिंसा और शराब के दुरुपयोग के गंभीर परिणामों को दर्शाती है।